-40 हजार, मोबाइल समेत युवती के पांचों बैग ले रफूचक्कर हुए बदमाश

CHAKRADHARPUR: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड की एक ख्फ् वर्षीय युवती का अपहरण कर बलात्कार एवं लूटपाट किया गया। घटना ख्ब् जनवरी की है। इस बाबत शहर के समाजसेवी एंथोनी फर्नाण्डो ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोड़ाहाट सुबोध कुमार जायसवाल को पीडि़ता के साथ मामले की जानकारी दी। डीएसपी ने मामला मुफ्फसिल थाना चाईबासा का होने के कारण संबंधित थाना में ही मामला दर्ज कराने की सलाह दी। इसके बाद गुरूवार शाम को एंथोनी फर्नाण्डो, सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल की प्राचार्या अंजलिना फर्नाण्डो, जिला महिला समिति चाईबासा की सिस्टर बासंती व युवती का चचेरा भाई मामला दर्ज कराने मुफ्फसिल थाना चाईबासा रवाना हो गए। पीडि़ता ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर 98म्9080भ्भ्भ् नंबर से फोन आया और बात के दौरान अपने माता-पिता, गांव की जानकारी देने के साथ परिवार, जीजा को भी जानने की बात कही। इसके बाद वह लगातार फोन करता रहा। क्7 जनवरी को टाटानगर से भोपाल जाने के क्रम में अकेले होने की बात जानकर चक्रधरपुर व राउरकेला में ट्रेन से उतारने का प्रयास किया। लेकिन वह ट्रेन से नहीं उतरी। इसके बाद भी वह लगातार फोन से संपर्क करता रहा।

जान मारने की धमकी

एक हफ्ते बाद ख्ब् जनवरी को युवती भोपाल से टाटानगर अपने बीमार भाई को देखने आई थी। इस दौरान युवक बार-बार फोन कर हर स्थिति की जानकारी लेता रहा। दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 0भ्:ब्भ् बजे जब चक्रधरपुर पहुंची तो उस युवक व उसके एक साथी ने ट्रेन से जबरन नीचे उतार लिया और जमशेदपुर पहुंचा देने के नाम पर एक मोटरसाइकल पर बिठाकर खूंटपानी गांव ले गए। यहां पूरी रात युवती के साथ बलात्कार किया गया। कई बार शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। सुबह करीब ब् बजे युवकी को चाईबासा ले जाया गया। युवती ने बताया कि एक होटल में उसके चार छोटे बैग्स रखवा दिए गए और बड़ा बैग लेकर मोटरसाइकल से बस पड़ाव में स्थित शौचालय में ले जाया गया। युवती को फ्रेश होने के लिए भेज दिया गया। युवती जब फ्रेश होकर बाहर निकली तो दोनों युवक पांचों बैग लेकर फरार हो चुके थे। युवती के मुताबिक बैग में ब्0 हजार, साड़ी, सलवार सूट, बेड शीट, बर्तन, शॉल सामान आदि थे। युवती का मोबाइल भी युवक साथ ले गए। युवती के पर्स में अपने मामा का मोबाइल नंबर था, जिनसे संपर्क कर अपने घर पहुंची।

Posted By: Inextlive