Jamshedpur: सिटी में ऑटो ड्राइवर्स की लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिससे रोड एक्सीडेंट की घटनाएं भी हो रही है. इसके बावजूद डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण एक्सीडेंट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर मंडे को ऑटो पलटने के कारण स्टूडेंट्स इंजर्ड हो गए. घायलों को ट्रीटमेंट के लिए एमजीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. एक्सीडेंट में ऑटो भी बुरी तरह डैमेज हो गया है.

Speed में होने के कारण auto पलटी
साकची से कुछ लोग ऑटो पर सवार होकर मानगो की ओर आ रहे थे। पैसेंजर्स में ज्यादातर स्टूडेंट्स थे, जो कॉलेज से व ट्यूशन पढक़र वापस लौट रहे थे। ऑटो ड्राइवर काफी तेजी से ड्राइव कर रहा था। इस बीच सामने से एक बाइक सवार के आ जाने के कारण ऑटो ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका और ऑटो पलट गई। एक्सीडेंट के बाद ऑटो ड्राइवर फरार हो गया। घटना ओल्ड कोर्ट के पास मेन रोड पर हुई।

तीन छात्राओं समेत 4 injured
ऑटो पलटने के कारण उसमें सवार चार स्टूडेंट इंजर्ड हो गए, जिसमें से एक लडक़ा भी है। घटना के बाद सभी को ट्रीटमेंट के लिए एमजीएम हॉस्पिटल ले जाया गया। घायलों में मानगो आदर्श कॉलोनी निवासी अंजली कुमारी, पारसनगर निवासी स्नेहा, पुरूलिया रोड निवासी राकेश कुमार व हिलव्यू कॉलोनी निवासी हनी कुमारी शामिल हैं।

College से लौट रहे थे student
मानगो आदर्श कॉलोनी निवासी अंजली कुमारी ने बताया कि वह ग्र्रेजुएट कॉलेज से पढ़ाई कर वापस घर लौट रही थी। इस दौरान एक बाइक के सामने से आने के कारण ऑटो के तेज गति में होने के कारण वह पलट गया। स्नेहा भी ग्र्रेजुएट की स्टूडेंट है, जबकि राकेश कुमार को-ऑपरेटिव कॉलेज में एडमिशन लेकर वापस लौट रहा था। इसके अलावा हनी कुमारी कैरियर प्वाइंट से ट्यूशन पढक़र वापस लौट रही थी।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive