Jamshedpur : स्टेट में तीसरे और आखिरी दौर के इलेक्शन में नक्सलियों ने अपनी खामोशी तोड़ते हुए अपनी धमक का अहसास कराया. दुमका लोकसभा सीट के शिकारीपाड़ा में पोलिंग कराकर लौट रहे मतदानकर्मियों पर थर्सडे इवनिंग नक्सलियों ने हमला कर दिया. इससे बस पर सवार सात लोगों के मारे जाने की सूचना है


दो दर्जन इंजर्ड, शिकारीपाड़ा में पुलिया उड़ाई, चपेट में आई बस स्टेट में तीसरे और आखिरी दौर के इलेक्शन में नक्सलियों ने अपनी खामोशी तोड़ते हुए अपनी धमक का अहसास कराया। दुमका लोकसभा सीट के शिकारीपाड़ा में पोलिंग कराकर लौट रहे मतदानकर्मियों पर थर्सडे इवनिंग नक्सलियों ने हमला कर दिया। इससे बस पर सवार सात लोगों के मारे जाने की सूचना है, पुलिस फिलहाल पांच के मारे जाने की पुष्टि कर रही है। इस हमले में लगभग 20 लोगों के इंजर्ड होने की भी खबर है। इनमें पोलिंग ऑफिसर और पुलिस के जवान शामिल है।

विस्फोट में बस को लिया चपेट में
हादसा तब हुआ जब पोलिंग स्टेशन से लौट रही बस को नक्सलियों ने अपनी चपेट में ले लिया। असना और सरसाजोल के बीच द्वारिका नदी पर बनी पुलिया से जैसे ही बस गुजरी धमाका हो गया। हादसे के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सिक्योरिटी फोर्सेस और नक्सलियों के बीच घंटों मुठभेड़ चली। बस पर मौजूद असना और जामकांदर बूथ के मतदानकर्मी और सुरक्षाबलों के जवान इस मुठभेड़ में फंस गए। घटना की सूचना पर दुमका की डीआइजी प्रिया दुबे और एसपी निर्मल कुमार मिश्रा अतिरिक्त बल ले मौके की ओर रवाना हुए। दुमका आइजी उमेश कुमार सिंह ने खबर की पुष्टि की है।


नक्सली हमले में पांच लोग मारे गए हैं। इनमें चार जवान और एक सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद मामला साफ होगा।-निर्मल कु। मिश्रा एसपी, दुमका

Posted By: Inextlive