Jamshedpur: कोल्हान यूनिवर्सिटी केयू में एकेडमिक एन्वॉयरमेंट को स्ट्रीमलाइन करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इनिशिएटिव लिया है. इस संबंध में एबीवीपी के डेलिगेशन ने केयू एडमिनिस्ट्रेशन को एक मेमोरेंडम सौंपाकर कई डिमांड्स की मांग की.


रजिस्ट्रार से मिले ABVP membersएक्टिंग वीसी के बिजी होने की वजह से डेलिगेशन में शामिल एबीवीपी मेंबर्स रजिस्ट्रार डॉ डीएन महतो और एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ गंगा प्रसाद से ट्यूज्डे को चाईबासा स्थित हेड ऑफिस में मिले और उनसे यूनिवर्सिटी में अटेंडेंस में सुधार, स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन जल्द कराने आदि की मांग की। डेलिगेशन में सोनू ठाकुर, याज्ञवल्क्य शुक्ला, सतनाम सिंह, सुखदेव सिंह, रीतेश सिंह, विकास कुमार चौबे, अमरदीप सिंह गिल, अंकुर पांडेय, संदीप कुमार शर्मा, सुशांत कुमार नायक और आकाश राउत शामिल थे।ABVP ने अपनी डिमांड्स में इसे किया शामिल 75 परसेंट अटेंडेंस कंपल्सरी हो और इसे हर हाल में इंप्लीमेंट किया जाएएलएलबी सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर का रिएग्जाम जल्दी कराए जाएंस्टूडेंट यूनियन इलेक्शन जल्दी कराए जाएं यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजेज में स्पोट्र्स टीचर अप्वॉइंट किए जाएं
यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल पर जबतक परमानेंट टीचर्स अप्वॉइंट नहीं किए जाते तबतक पीएचडी औन नेट क्वालिफाई टेम्पररी टीचर्स को सम्मानजनक सैलरी अप्वॉइंट किए जाएं डिफरेंट कोर्सेज के सिलेबस को पूरा कराने के लिए स्पेशल क्लासेस कराए जाएंइंप्रूवमेंट एग्जाम की व्यवस्था की जाए और केयू के ब्रांच ऑफिस को ग्रेजुएट कॉलेज से हटाया जाए बीएड कोर्स की फीस सभी कॉलेजेज के लिए यूनिवर्सिटी से तय किए जाएं जो एक समान हो

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive