JAMSHEDPUR: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लौहनगरी का माहौल बुधवार शाम से ही भक्तिमय हो गया था। चारों ओर लाउडस्पीकर से बजे भोले भंडारी के भजन और बम-बम भोले बाबा के उद्घोष गूंज रहे थे। सुबह से ही शहर के शिवालयों-मंदिरों में श्रद्धालुओं का उमड़ना शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा। शहर के कई श्रद्धालु दलमा पहाड़ी की चोटी पर दलमा बाबा की पूजा करने भी गए, तो चांडिल के पास जोयदा मंदिर में भी कई लोग भोले बाबा की आराधना करने गए। चाईबासा के पास मुर्गा महादेव और हाता स्थित चित्रेश्वर धाम में भी शहर के कई श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने गए थे। हालांकि इस बार शिव बारात नहीं के बराबर निकले, लेकिन इससे भोले भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। महिलाओं-युवतियों में खासा उत्साह दिखा। साकची स्थित शिव-दुर्गा मनोकामना नाथ मंदिर, कचहरी बाबा मंदिर, शीतला मंदिर, बेल्डीह नागा मंदिर, भालूबासा शिव मंदिर, बागबेड़ा स्थित सांढ़ बाबा मंदिर में शिव¨लग व नंदी बाबा का फूल, बेलपत्र व नारियल चढ़ाए गए। घंटे-घडि़याल बजते रहे। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर, बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर, बिष्टुपुर राम मंदिर, मानगो स्थित रामनगर शिव मंदिर आदि में भजन-संध्या का भी आयोजन होगा, जो शाम से देर रात तक चलेगा। कोरोना काल में लंबे समय बाद मंदिरों में श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ दिखी, जिससे मंदिर के पुजारी व प्रबंधक काफी खुश दिखे।

महाशिवरात्रि पर कैरेज शिव मंदिर में अखंड कीर्तन

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर गुरुवार को श्रीश्री गौरी शंकर मंदिर कैरेज कॉलोनी में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। शहर के जाने-माने व्यास शर्मा की मंडली जिसमें महिलाएं भी शामिल थी ने अपना योगदान दिया। शिवरात्रि को लेकर मंदिर प्रांगण में विशेष विद्युत सज्जा की गई। शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमलेश दुबे, बबलू महाराज, शिव शंकर दुबे, अशोक उपाध्याय, अशोक शुक्ला, विजय चौधरी, रमेश ठाकुर, ओमप्रकाश तिवारी, सियाराम तिवारी, मनोज दुबे, पी रमना राव समेत अन्य का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive