छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: जुगसलाई में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान गाना बजाने की बात को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच जमकर तोड़फोड़ व पथराव किया गया था। इसके बाद मौके पर पहुंच की सिटी एसपी प्रभात कुमार ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज का आदेश दिया, लाठी चार्ज होते ही भीड़ तीतर बितर हो गयी थी। देर रात को रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया था।

इसके बाद से ही जुगसलाई एहतियात के तौर पर रैफ को तैनात रखा गया है। इस संबंध में सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक जुगसलाई में रैफ तैनात रहेगी। स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाने पर रैफ को वापस कर दिया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपियों को जेल

बता दें कि जुगसलाई में हुए बवाल के बाद जुगसलाई पुलिस ने 35 नामजद व 40-50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। नामजद आरोपियों में से पुलिस ने पांच भरत नाग, अजीत यादव, राजू उर्फ साहेब गद्दी, मो। बिलाल गद्दी और निहाल गद्दी को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से पांचों को जेल भेज दिया। इसके अलावा 35 लोगों के खिलाफ नामजद तथा 40-50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह मामला जुगसलाई थाने के एएसआइ मोहन पासवान के बयान पर दर्ज कराया गया था। सिटी एसपी ने बताया कि बाकि आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

इन पर नामजद मामला दर्ज

अमित कुमार, धर्मू दास, प्रकाश गोप, दीपक गोप, सुजय, दीवान पासवान, बंटी, टोपनो, सोनू, आजाद, राज, आलम गद्दी, राज गद्दी, आजम गद्दी, आसिफ गद्दी, बबलू गद्दी, आमीर खान, बल्ला गद्दी, अख्तर गद्दी, जाकिर गद्दी, सगीर गद्दी, अफजल गद्दी, अब्दुल गद्दी, जॉनी गद्दी, कल्लू गद्दी, राजा गद्दी, शाहरूख गद्दी, बाबू गद्दी, दुर्गा गद्दी, नन्हे गद्दी, नेंगो गद्दी तथा परवेज गद्दी शामिल हैं।

Posted By: Inextlive