Jamshedpur: संडे मसीही समाज के लिए पवित्र और बड़ा दिन था. इस दौरान सिटी के सभी चर्च में स्पेशल प्रे की गई. मौका था पाम संडे का. जिसे पैशन संडे के रूप में भी जाना जाता है. पाम संडे के मौके पर सिटी के सभी चर्च में स्पेशल प्रे की गयी. बिष्टुपुर स्थित सेंट जोसेफ चर्च के प्रीस्ट फादर डेविड विंसेंट ने बताया कि वेडनेसडे को ‘वे ऑफ क्रॉस’ प्रेयर पढ़ी जाएगी.

Holly week
करीब 2014 वर्ष पहले प्रभु यीशु ने अपने जुलूस के साथ जेरूसलम में प्रवेश किया था। इसके कुछ दिनों बाद ही उन्हें क्रॉस पर चढ़ा दिया गया। जीसस क्राइस्ट के क्रूसीफिक्शन डे को ईस्टर या गुड फ्राइडे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। गुड फ्राइडे को सेलिब्रेशन करीब एक वीक पहले से ही स्टार्ट हो जाता है। इस वीक को हॉली वीक या लेंटेन वीक ऑफ इवेंट्स के नाम से भी जाना जाता है। इस वीक के दौरान चर्च में स्पेशल प्रे की जाती है और प्रभु यीशु को याद किया जाता है।
बढ़ी खजूर की demand
मसीही समाज में खजूर को पवित्र फल माना जाता है। इतना ही नहीं ईस्टर में खजूर की खास मान्यता रहती है। माना जाता है कि जब प्रभु यीशु अपने जुलूस के साथ जेरुसलेम में आए तो वहां की जनता ने हाथों में खजूर की टोकरी लेकर उनका स्वागत किया। ऐसे में सिटी में खजूर की डिमांड बढ़ गई है।

 

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive