JAMSHEDPUR: झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य शशि मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने छठ पर्व के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग को लेकर टाटानगर स्टेशन प्रबंधक कक्ष के समक्ष प्रदर्शन कर रेल मंत्री के नाम मांग पत्र स्टेशन प्रबंधक को सौंपा। मांगों में टाटानगर से गोरखपुर तक भाया छपरा सिवान होकर स्पेशल ट्रेन व टाटानगर से मुगलसराय तक भाया पटना-बक्सर होकर स्पेशल ट्रेन चलाने समेत अन्य बातें शामिल हैं। शशि ने कहा कि शहर में लाखों की संख्या में उत्तर बिहार के लोग निवास करते हैं। ये छठ मनाने के लिए उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में जाते हैं मगर टाटानगर स्टेशन से छूटने वाली छपरा एक्सप्रेस में नो रूम की स्थिति बन जाती है। वहीं साउथ बिहार एक्सप्रेस के दुर्ग से आने के कारण टाटानगर स्टेशन पहुंचने से पहले ही ट्रेन के शौचालय तक में जगह नहीं रहती। ऐसे में हजारों लोग छठ पर्व में गांव जाने से वंचित रह जाते हैं। प्रदर्शन करने वालों में पार्टी के जिला अध्यक्ष बबुआ सिंह, आलोक बाजपेयी, रंजीत सिंह, राहुल सिंह, सरदार सोनू सिंह, अनिल शर्मा, रवि पांडेय, कन्हैया पुष्टी, कृष्णा दूबे समेत अन्य शामिल थे।

Posted By: Inextlive