Jamshedpur : पुलिस ज्यादा पिपुल फ्रेंडली बन सके. इसके तहत पुलिस ट्रेनिंग सिलेबस में 7 नए टॉपिक को जोड़ा गया है.

पुलिस कर्मियों को आमजनों से सलीके से पेश आने की स्पेशल ट्रेनिंग
 अगर आप पुलिस स्टेशन जाएं और वहां  पुलिसकर्मी बड़े अदब के साथ आपका वेलकम करे तो आपको कैसा महसूस होगा? यह कोई पूछने वाली बात नहीं है सचमुच में आप अच्छा ही महसूस करेंगे यह कोरी कल्पना नहीं बल्की आने वाले दिनों में हकीकत का रूप लेने जा रहा है। स्टेट के डीजीपी के निर्देश पर आईजी ट्रेनिंग स्टेट के सभी पुलिस कर्मियों को आमजनों से सलीके से पेश आने की स्पेशल ट्रेनिंग देने जा रही है। इसे बकायदा पुलिस ट्रेनिंग के सिलेबस में भी शामिल कर लिया गया है। इसका मकसद पुलिस के बिहैवियर में चेंज लाना है, ताकि पुलिस ज्यादा पिपुल फ्रेंडली बन सके। इसके तहत पुलिस ट्रेनिंग सिलेबस में 7 नए टॉपिक को जोड़ा गया है।

नहीं मिलेंगी पुलिस की गालियां
आम तौर पर लोगों को पुलिस की गाली-ग्लौज से से काफी परेशानी होती है। खास कर जब अपनों के संग रोड पर जा रहे हो और मामूली सी गलती पर किसी पुलिस वाले झिडक़ कर गाली ग्लौज स्टार्ट कर दे तो उस वक्त आप चाह कर भी कुछ नहीं कर पाते। कुछ ऐसी ही स्थितियों से निपटने के लिए स्टेट पुलिस ने सभी पुलिस कर्मियों को बिहेवियर चेंज ट्रेनिंग देने का डिसीजन लिया है।

IG training ने तैयार किया है proposal
स्टेट के डीजीपी राजीव कुमार के निर्देश पर आईजी (ट्रेनिंग) उमेश कुमार सिंह द्वारा इस ट्रेनिंग से संबंधित प्रपोजल प्रिपेयर कर लिया है। अब इसे इम्प्लीमेंट करने की तैयारी की जा रही है। इसमें ह्यïूमन राइट के साथ साथ मैनर सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके तहत खासकर यह बताया जाएगा कि महिलाओं के साथ कैसे पेश आया जाए।

Police training course में बदलेगा सिलेबस
पुलिस की बेसिक ट्रेनिंग सिलेबस में 7 नए सŽजेक्टस यानी टॉपिक को जोड़ा गया है। सिलेबस खासकर ह्यïूमन राइट व पुलिस ड्यूटी से रिलेटेड है। इससे पहले ह्यïूमन राइट व पुलिस ड्यूटी के लिए 11 प्वाइंट फिक्स थे, लेकिन 1 मार्च 2012 को सभी सŽजेक्ट्स को सिलेबस से बाहर कर दिया गया। उसकी जगह 8 प्वाइंट्स को शामिल किया गया था। अब बाद में इन 8 में से 7 प्वाइंट्स को समाप्त करते हुए इसकी जगह 7 नए सŽजेक्टस को शामिल किया गया है।

डीजीपी के डाइरेक्शन पर नया ट्रेनिंग सिलेबस तैयार किया गया है। प्रयास यह है कि ट्रेनर संबंधित डिस्ट्रिक्ट में जाकर ही ट्रेनिंग दे, ताकि एक जगह भीड़ न हो। इस न्यू बेसिक ट्रेनिंग सिलेबस में ह्यïूमन राइट, मैनर व सॉफ्ट स्किल को शामिल किया गया है।
- उमेश कुमार सिंह, आईजी (ट्रेनिंग), झारखंड पुलिस

 

Report by : goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive