JAMSHEDPUR: बुधवार को सिंहभूम कॉलेज चांडिल छात्र संघ के सचिव कैलाश प्रमाणिक के नेतृत्व में कॉलेज प्राचार्य कक्ष की तालाबंदी की गयी । कॉलेज में हंगामा तब हुआ जब कॉलेज परिसर में छात्रों की भीड़ लग गयी और कॉलेज प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य उपस्थित नहीं थे। साथ ही किसी भी विभाग में कोई भी विभागाध्यक्ष व स्टाफ उपस्थित नहीं थे। छात्र नेता आकाश महतो ने कहा कि वर्तमान में कॉलेज में यूजी, पीजी में नामांकन व इंटर का फॉर्म फिलअप भी चल रहा है वैसी स्थिति में कॉलेज परिसर में बिना नोटिस किये सभी प्रोफेसर व प्राचार्य अपने अपने कक्ष से नदारद मिले। काफी बार दूरभाष से संपर्क साधने की कोशिश भी की गयी, लेकिन किसी ने रिस्पॉन्स नहीं दिया। छात्र संघ के किसी भी पदाधिकारी को कोई सूचना नहीं दी गयी थी किसी कार्यक्रम की, फिर किस काम से सभी अपने अपने कक्ष से नदारद पाए गए । इससे आक्रोशित होकर छात्र संघ व छात्र नेताओं ने कॉलेज प्राचार्य व परीक्षा विभाग को तालाबंदी कर प्रिंसिपल डॉ डीके पांडेय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर अभाविप के अजय मंडल, सनातन गोराई, प्रकाश प्रमाणिक, धनंजय कुमार, पप्पू महतो आदि मुख्य रूप मौजूद थे ।

पूर्व प्रॉक्टर ने दिया एलबीएसएम में योगदान

कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व प्रॉक्टर डा। अशोक कुमार झा ने अपने कालेज एलबीएसएम कालेज में योगदान दे दिया। प्राचार्य डा। अमर सिंह ने उन्हें योगदान कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके कालेज में योगदान देने से कालेज को नैक कराने में काफी सहूलियत होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो विनय कुमार गुप्ता, प्रोफेसर बिनोद कुमार, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, डॉ मौसुमी पॉल, डॉ संचिता भुई सेन, प्रो अर¨बद पंडित, प्रो भगवान साव, प्रो संतोष राम, प्रो जया कच्च्छप,डॉ अजेय वर्मा, विनय कुमार, मोहन साहू, सौरभ वर्मा, मिहिर डे, पुनिता मिश्रा, विशाल कुमार आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive