Jamshedpur: केयू द्वारा कंडक्ट किए गए एलएलबी सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर एग्जाम में स्टूडेंट्स के शामिल नहीं होने को लेकर एलएलबी के स्टूडेंट्स ट्यूज्डे को को-ऑपरेटिव कॉलेज कैंपस में मुंह पर काली पट्टी बांधकर धरना पर बैठे. ये एग्जाम को रिशिड्यूल करने की डिमांड कर रहे थे.

एग्जाम में सिर्फ एक स्टूडेंट ही हो सके शामिल

एग्जाम में शामिल नहीं होने के बारे में स्टूडेंट्स का कहना था कि उन्हें एडमिट कार्ड लेट से मिला और को-ऑपरेटिव कॉलेज गेट मामले को लेकर कॉलेजेज का माहौल खराब होने के चलते वे एग्जाम में शामिल नहीं हो पाए। सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम में सिर्फ एक-एक स्टूडेंट ही शामिल हो सके।

एग्जाम को मजाक बनाया
एलएलबी के स्टूडेंट्स द्वारा एग्जाम को रिशिड्यूल करने की डिमांड पर केयू के एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ गंगा प्रसाद ने कहा कि एलएलबी के स्टूडेंट्स ने एग्जाम को मजाक बना दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले पर तभी विचार किया जा सकता है जब एग्जाम में शामिल न होने के कारण रिटेन में दिए जाएं।
'एडमिट कार्ड मिलने में देरी की बात गलत है। एग्जाम में शामिल नहीं होने के सही कारण थे तो रिटेन में क्यों नहीं बताया गया.'
-डॉ गंगा प्रसाद, एग्जामिनेशन कंट्रोलर केयू
'एग्जाम के एक दिन पहले एडमिट कार्ड डिस्ट्रीŽयूट किये गये थे और उस समय कॉलेज का माहौल भी ठीक नहीं था। ऐसे में हम एग्जाम में कैसे शामिल होते.'
-पवन सिंह, स्टूडेंट एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive