बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित नमो युवा सम्मेलन में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही यह बात


जमशेदपुर (ब्यूरो): बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित नमो युवा सम्मेलन में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बेंगलुरु पश्चिम के सांसद तेजस्वी सूर्या शामिल हुए। इस मौके पर भावनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही भी उनके साथ मौजूद रहे। युवा सम्मेलन में सभी ने मिलकर एक बार फिर से देश में मोदी सरकार को लाने का संकल्प लिया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस के शासन काल में जितनी लूट खसोट चली है, विगत दस वर्षों में मोदी सरकार ने इस पर पूर्ण विराम लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाया जाता था। मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक चलाकर उसे नेस्तनाबूद किया है। यही नहीं नक्सलियों का भी खात्मा किया है। कहा कि मोदी की सरकार ने इन 10 सालों में 25 करोड़ लोगों को रोजगार मुहैया कराया है और आने वाले 10 सालों में प्रत्येक व्यक्ति की आर्थिक स्थिति वर्तमान समय से और बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि देश के युवा मजबूत हो सके। वहीं बंगाल और झारखंड की राजनीति पर उन्होंने कहा कि दोनों ही राज्यों में लूट और भ्रष्टाचार की सरकार चल रही है, जिसे भाजपा खत्म करेगी, और देश में एक बार फिर मोदी सरकार को लाएगी।500 जरूरतमंदों को एमजीएम में करवाया भोजनह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एमजीएम अस्पताल में 500 जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सैयद शहाबुद्दीन उपस्थित थे। इस दौरान मरीज के अभिभावक, रिश्तेदार और अटेंडर के बीच ब्रेड, केला, सेब, फ्रूट केक और बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने संस्था के ऐसे कार्यों को बढ़ावा देने को पुण्य का काम बताया और उन्होंने संस्था के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान, पॉलीटेक्निक कॉलेज के सैयद आसिफ अख्तर, मास्टर खुर्शीद खान, मोइनुद्दीन अंसारी, दिशा कंस्ट्रक्शन के नादिर खान की इस तरह के कामों में जुड़े रहने की काफी सराहना की।

Posted By: Inextlive