-सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया ट्रेन को रवाना

-पहले दिन एक घंटे विलंब से 12.15 में रवाना हुई ट्रेन

-झामुमो विधायक को नहीं बुलाये जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

-पहले दिन दो सौ यात्रियों ने किया सफर

JAMSHEDPUR: शुक्रवार को टाटा-चाकुलिया पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत हुई। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान मंडल के डीआरएम राजीव अग्रवाल, सीनियर डीसीएम अशोक अग्रवाल, एआरएम विनीत गुप्ता, स्टेशन मास्टर अवतार सिंह, पोटका विधायक मेनका सरदार, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, जिला पार्षद राजकुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद, पंकज सिन्हा, रतन महतो, धनंजय उपाध्याय, मिलन सिन्हा, रमेश हासंदा, बॉबी शर्मा, ललन यादव समेत भाजपा के अन्य कार्यकर्ता समेत रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।

एक घंटे विलंब से रवाना हुई ट्रेन

शुक्रवार को पहले दिन ट्रेन अपने निर्धारित समय क्क्.क्भ् के बजाय क्ख्.क्भ् में टाटानगर स्टेशन से चाकुलिया के लिये रवाना हुई। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि टाटा-चाकुलिया पैसेंजर ट्रेन के पहले दिन करीब दो सौ यात्रियों ने यात्रा की। इनॉगरेशन के बाद ट्रेन रवाना हो गई। पर ट्रेन कुछ कदम की दूरी तक ही पहुंची थी कि सांसद कार्यकर्ताओं के साथ गार्ड बोगी में प्रवेश कर गये। डीआरएम राजीव अग्रवाल के आग्रह के बाद सांसद व कार्यकर्ता गार्ड बोगी से उतर गये दूसरे कोच में सवार हुये। इस दौरान ट्रेन के चालक को कई बार ब्रेक लगाना पड़ा।

होता रहा विरोध

बाहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाडंगी को उद्घाटन समारोह में नही बुलाये जाने से झामुमो कार्यकर्ता काफी नाराज दिखे। कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ स्टेशन पर प्रदर्शन किया। इधर झामुमो कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे दूसरी तरफ सांसद ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना कर दिया। सांसद ने जिस ट्रेन को रवाना किया उसी में सवार होकर वे कार्यकर्ताओं के साथ चाकुलिया भी गए।

चालक व गार्ड को माला पहना किया सम्मानित

टाटा-चाकुलिया ट्रेन के पहले दिन रवानगी पर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के चालक एके अट्टा व गार्ड पीके ठाकुर को माला पहनाकर सम्मानित किया। ट्रेन के पहले दिन रवानगी पर ट्रेन को अच्छी तरह सजाया गया था। इस दौरान स्टेशन पर सिक्योरिटी एकदम टाइट थी।

Posted By: Inextlive