जमशेदपुर : टाटा स्टील व‌र्ल्ड का फिफ्थ मोस्ट अट्रैक्टिव इंप्लॉयर ब्रांड बन गया है। इस सूची में गूगल पहले स्थान पर जबकि अमेजन व माइक्रोसॉफ्ट क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर है। रैंडस्टैड इम्प्लॉयर ब्रांड रिसर्च (आरइबीआर) ने वर्ष 2021 में एक सर्वे किया था। इसमें 34 देशों के 6493 कंपनियों में कार्यरत 18 से 65 वर्ष के 1.90 लाख कर्मचारियों के बीच सर्वे किया गया। इसमें गूगल इंडिया बेहतर वेतन पैकेज, कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुविधा, कंपनी की मजबूत प्रतिष्ठा के आधार पर सवाल पूछे गए थे। इसके अलावा कर्मचारियों के काम और उनके जीवन के बीच संतुलन को भी आधार बताया गया था। शोध में ये बात सामने आई है कि 65 प्रतिशत कर्मचारी काम और जीवन में बेहतर संतुलन चाहते हैं, जबकि 62 प्रतिशत कर्मचारी आकर्षक वेतन और लाभ की उम्मीद करते हैं। इसके अलावा 61 प्रतिशत कर्मचारी नौकरी की सुरक्षा व काम का बेहतर माहौल को तरजीह दी है। इसके बाद महिला व पुरुष कंपनी के मजबूत ब्रांड को देखते हैं।

21 प्रतिशत कर्मचारियों ने बदली कंपनी

सर्वेक्षण में ये बात सामने आई है कि 21 प्रतिशत कर्मचारियों ने वर्ष 2020 के अंतिम छमाही में अपनी कंपनी बदल ली। जबकि वित्तीय वर्ष 2021 की पहली छमाही में 36 प्रतिशत कर्मचारी जिनकी उम्र 25 से 34 वर्ष है, वे कंपनी बदलना चाहते हैं। वहीं, सर्वे में 54 प्रतिशत महिलाएं जबकि 49 प्रतिशत पुरुष कर्मचारी अपने घर से दूर नौकरी करना चाहते हैं।

ये कंपनियां भी हैं टॉप 10 में

इंफोसिस टेक्नोलॉजी (4वां), डेल टेक्नोलॉजी लिमिटेड (6 वां), आईबीएम (7 वां), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (8 वां), विप्रो (9 वां)व सोनी (10 वां)।

विगत वर्षो में किसी कंपनी में नौकरी ज्वाइंन करने से पहले कर्मचारी कुछ विशेष मापदंडों पर विचार करते हैं। कर्मचारी ऐसी कंपनी को ज्वाइंन करना चाहते हैं जो उन्हें न सिर्फ आकर्षक पैकेज दे, बल्कि काम और उनके परिवारिक जीवन में बेहतर संतुलन हो। उनकी नौकरी भी सुरक्षित हो और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का भी लाभ मिले।

विश्वनाथ पीएस, सीईओ सह एमडी, रैंडस्टैड इंडिया

Posted By: Inextlive