-ज्योति फेलोशिप परीक्षा के सात टॉपरों को मिला कंप्यूटर टेबलेट

-145 बच्चों को दिया गया सोलर एलइडी लैंप व स्टडी टेबल

JAMSHEDPUR: टाटा स्टील ने गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में समारोह आयोजित कर आर्थिक रूप से कमजोर एससी, एसटी मेधावी ब्7ब् छात्र-छात्राओं के बीच ज्योति फेलोशिप का वितरण किया। कंपनी की ओर से इस मद में कुल ख्क् लाख रुपए की छात्रवृति दी गयी। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राएं पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला के सरकारी स्कूलों में कक्षा सात से क्ख्वीं में अध्ययनरत हैं। छात्रवृत्ति के अलावा ज्योति फेलोशिप परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सात विद्यार्थियों को कंप्यूटर टेबलेट भी प्रदान किया गया। कंप्यूटर टेबलेट में एनसीइआरटी की पाठन सामग्री लोड है। इसके अलावा ज्योति फेलोशिप परीक्षा पास करने वाले कक्षा सात के क्ब्भ् बच्चों को सोलर एलइडी लैंप व स्टडी टेबल भी प्रदान किया गया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि टाटा स्टील के चीफ (प्रोजेक्ट यूटिलिटीज) संतोष राजन ने स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले सभी मेधावी बच्चों की सराहना की। साथ ही कहा कि इस स्कॉलरशिप के जरिए आप अपने शिक्षा से जुड़े सपनों को साकार करें।

बच्चों ने कहा

मेरे पिता पेशे से ड्राइवर हैं। पता है कि मुझे निजी स्कूल में भेजने के लिए उन्हें क्या कुछ नहीं करना पड़ा होगा। मैं खुश हूं कि इस स्कॉलरशिप की वजह से उन पर आर्थिक बोझ कम होगा।

-विष्णु कुमार पासवान, कक्षा सात, आरएमएस स्कूल।

मेरे पिता किसान हैं। वह मुझे आईएएस अफसर बनाना चाहते हैं। यह स्कॉलरशिप उन्हें काफी राहत प्रदान करेगी।

-पाएस मार्शल, कक्षा दस, संत मेरी हिन्दी स्कूल।

Posted By: Inextlive