सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में खरकई नदी में डूबने से मां, बेटा और बेटी समेत तीन की मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है। घटना के बाद मां और बेटी की लाश पुलिस ने बरामद कर ली है। जबकि बेटा अभी भी लापता है। अंधेरे होने के चलते बेटे की लाश बरामद नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार चालियामा स्थित रुंगटा स्टील प्लांट के कॉलोनी में रहने वाले रेनू (30), बेटा शुभम(12) तथा बेटी फंखुड़ी (9) प्रतिदिन की तरह शाम को खरकाई नदी किनारे घूमने निकले थे।

पैर फिसलने से हुआ हादसा

इस दरमियान खरकई नदी में बेटा शुभम पैर धोने उतरा था। पैर फिसलने से वह नदी में बह गया, जिसे बचाने के चक्कर में मां बेटी बह गए। घटना के बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेनू और बेटी पंखुड़ी का लाश बरामद किया। परंतु बेटे की लाश बरामद नहीं कर पाई। थाना प्रभारी शंभू शरण दास ने बताया कि खरकई नदी में डूबने से मां, बेटा व बेटी समेत तीन की मौत हुई है। देर शाम होने के चलते बेटा का लाश बरामद नहीं हो पाया है। जानकारी मिली है कि रुंगटा प्लांट में मृतक रेणु का पति काम करता है। सब चाईबासा के बताए जाते हैं। क्वार्टर में परिवार रहता था। शाम को प्रतिदिन की तरह घूमने फिरने जाया करते थे। इसी में हादसा हुआ है। जिस समय बेटी को बाहर निकाला गया, उसकी सांस हल्की चल रही थी, लेकिन सदर अस्पताल चाईबाया लाते-लाते उसने भी दम तोड़ दिया और डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया। घटना के बाद पहले पहले चाईबासा ले जाया गया था। वहां मृत घोषित होने के बाद राजनगर लाया गया। चूंकि मामला राजनगर थाना क्षेत्र का है। मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।

Posted By: Inextlive