क्त्रन्छ्वहृन्द्दन्क्त्र: हाता-चाईबासा मेन रोड एनएच-220 पर रघुनाथपुर के समीप सोमवार रात करीब दस बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। कार चालक ने रघुनाथपुर के समीप ब्रेकडाउन होकर खड़ी ट्रेलर के पीछे हिस्से में जोरदार टक्कर मारी। इसमें कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एम्बुलेंस से रजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने दो महिला व एक युवक को मृत घोषित कर दिया। घायल कार चालक को एमजीएम रेफर कर दिया गया। घटना के बाद किसी तरह परिजनों को सूचना दी गई। मंगलवार सुबह मृतकों की शिनाख्त हुई। तीनों मृतक जमशेदपुर बिरसानगर के रहने वाले थे। इनमें राहुल कुमार(33), मां ऊषा देवी (55) जोन नम्बर 5 तथा राहुल की फुआ प्यारी देवी (65) जोन नम्बर 6 की रहने वाली थीं। चालक समेत कुल चार लोग अपनी मारुति डिजायर कार संख्या (जेएच05 सीएच 3494) में सवार थे। चाईबासा की ओर से जमशेदपुर आ रहे थे। उसी क्रम में रघुनाथपुर के समीप ब्रेकडाउन होकर खड़े ट्रेलर (एनएल 01जी 2055) के पीछे हिस्से में जोरदार टक्कर हो गई।

लौटने के दौरान हादसा

परिजनों ने बताया कि राहुल कुमार की दीदी डिम्पी को छोड़ने के लिए राहुल अपनी मां और फुआ तीनों जैंतगढ़ गए थे। लौटने के क्रम में रजनगर के रघुनाथपुर के समीप सड़क हादसा हुआ। बताया जाता है कि राहुल अपने मां बाप का एकलौता बेटा था। उसकी तीन बहन हैं, जिनमें बड़ी बहन डिम्पी की शादी हुई है। इधर, एक साथ तीन लोगों की मौत हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Posted By: Inextlive