Jamshedpur: संडे को सीबीएसई द्वारा ऑल इंडिया प्री-मेडिकल/प्री डेंटल इंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट किया गया. सिटी के करीब तीन हजार कैंडीडेट्स इसमें शामिल हुए. एग्जाम के बाद कैंडीडेट्स ने फिजिक्स को टफ कहा जबकि केमिस्ट्री और बायोलॉजी के पेपर को इजी बताया.

Numerical से ज्यादा थे क्वेश्चन
डीएवी बिस्टुपुर सेंटर से एग्जाम देकर बाहर निकले शुभम का कहना था कि फिजिक्स के पेपर में न्यूमेरिकल से ज्यादा सवाल पूछे गए थे, इस वजह से बाकी के दोनों पेपर्स के कंपेरिजन में फिजिक्स का पेपर टफ था। नायरा ने कहा कि सबसे ज्यादा समय फिजिक्स के क्वेश्चंस को ही सॉल्व करने में लगा।

निगेटिव मार्किंग होने की वजह से अलर्ट थे केंडीडेट्स
एआईपीएमटी में कुल 180 क्वेश्चंस पूछे गए थे। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 80-80 क्वेश्चंस पूछे गए थे। एक सही आंसर पर 4 माक्र्स मिलने हैं, जबकि एक गलत आंसर पर 1 निगेटिव माक्र्स भी था। केंडीडेट्स काफी अलर्ट थे। डाउट वाले सवालों को उन्होंने छोडऩा ही सही समझा।  
AIPMT में नकल करते दो धराये
संडे को डीएवी, बिष्टुपुर में प्री-मेडिकल/ प्री डेंटल की इंट्रेंस एग्जाम में शामिल दो स्टूडेंट्स को नकल करते दबोचा गया। इनमें अशोक कुमार प्रियदर्शी व सुनील कुमार यादव शामिल हैं। दोनों बिहार के छपरा के रहने वाले हैं। दोनों को बिष्टुपुर थाने में रखा गया है। बिष्टुपुर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्टूडेंट्स से एडमिट कार्ड अन्य सामान ले लिया गया है। दोनों मोबाइल फोन पर किसी से बातकर क्वेश्चन का आंसर लिख रहे थे। जब एग्जामिनेशन सेंटर के एग्जामिनर ने दोनों को रोका तो वे उलझ गए। बाकी स्टूडेंट्स ने बताया कि वे लोग मोबाइल फोन से आंसर ले रहे थे। मोबाइल फोन से किससे संपर्क में थे, पुलिस इसकी जानकारी ले रही है।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive