द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटानगर से बंगलुरु के लिए लंबे समय से ट्रेन की मांग आखिरकार पूरी हुई। शहर से काफी संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ाई और अन्य लोग ट्रीटमेंट के लिए बंगलुरु जाते हैं। पिछले महीने से यह वीकली ट्रेन चलने लगी। जमशेदपुर के एमपी की कोशिशों के बाद यह संभव हो पाया। वे इस मांग को लेकर कई बार रेल मंत्री से मिले थे। यह ट्रेन टाटानगर से गुरुवार को चलती है, जबकि यशवंतपुर से हर रविवार को रवाना होती है। कुल 19 बोगियों वाली यह ट्रेन अपने शहर को सिकंदराबाद, गुंटाकल और बेल्लारी से डायरेक्ट कनेक्ट कर रही है। इसमें एसी टू की 1, एसी थ्री की 3, स्लीपर के 7, सेकेंड क्लास की 6 और 2 लगेज वैन हैं। इसके अलावा रेलवे ने सिटी के लोगों को एक और तोहफा दिया। टाटा-चाकुलिया पैसेंजर ट्रेन के स्टार्ट होने से भी लोगों को काफी राहत मिली है। इन दोनों स्टेशनों के बीच भी ट्रेन की मांग काफी लंबे समय से हो रही थी। वैसे तो कई दूसरे शहरों के लिए भी डायरेक्ट ट्रेनों की डिमांड होती रही है, लेकिन इन दोनों ट्रेनों के चलने से लोगों को राहत तो मिली ही है।

बंगलुरु के लिए ट्रेन चलने से काफी राहत मिली है। वहां के लिए ट्रेन की डिमांड लंबे से हो रही थी। हर साल बेंगलुरु जाने वालों पैसेंजर्स की संख्या काफी होती है। हालांकि अभी भी कई दूसरे शहरों के लिए ट्रेन की कनेक्टिविटी नहीं है, लेकिन एक शुरुआत तो हो गई है।

- अरुण तिवारी, जेनरल सेक्रेटरी छोटानागपुर पैसेंजर्स एसोसिएशन

Posted By: Inextlive