JAMSHEDPUR : साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के बिलासपुर डिवीजन में नन इंटरलॉ¨कग कार्य को लेकर हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर गुरुवार पांच मार्च से आठ मार्च तक कई ट्रेनों को रद किया गया है। वहीं कई ट्रेनों को संक्षिप्त कर चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत टाटानगर से बिलासपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पांच-सात मार्च के बीच रद रहेगी। बिलासपुर से टाटानगर आने वाली पैसेंजर ट्रेन छह-आठ मार्च के बीच तक रद रहेगी। इसके अलावा हटिया से चल कर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली ट्रेन छह मार्च को रद कर दी गई है, वहीं आठ मार्च को लोकमान्य तिलक से छूटने वाली एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है। इन ट्रेनों के अलावा टाटानगर से इतवारी जाने वाली ट्रेन एवं कुछ अन्य यात्री ट्रेनों को संक्षिप्त कर दिया गया है।

13 दिनों तक रद रहेगी छपरा एक्सप्रेस

ईस्ट कोस्ट रेलवे के दानापुर डिवीजन स्थित क्यिूल स्टेशन पर होने वाले नन इंटरलॉ¨कग कार्य को लेकर रेलवे ने टाटा-छपरा एक्सप्रेस को 18 मार्च से एक अप्रैल (13 दिन) तक रद करने का निर्णय लिया है। वहीं, छपरा-टाटा एक्सप्रेस 19 मार्च से दो अप्रैल तक रद रहेगी। इसके अलावा बिलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 व 27 मार्च को रद रहेगी। वहीं पटना-बिलासपुर ट्रेन 21 व 28 मार्च को रद रहेगी। इन दोनों ट्रेनों के अलावा दूसरे मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें रद रहेंगी। छपरा व बिलासपुर एक्सप्रेस के रद रहने से बिहार जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

निरल पुरती बने डीआरयूसीसी मेंबर

मझगांव के विधायक निरल पुरती डिवीजनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी यानी डीआरयूसीसी के मेंबर बनाए गए हैं। झारखंड लेजिस्लेटिव एसेंबली सेक्रेटरिएट ने विधायक को चक्रधरपुर रेल मंडल के लिए डीआरयूसीसी मेंबर के रूप में मनोनीत किया है। डीआरयूसीसी मेंबर के रूप में विधायक पुरती का कार्यावधि 1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2021 तक होगी।

Posted By: Inextlive