JAMSHEDPUR: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में कोरोना से दो और मरीज की मौत हो गई। इसमें कदमा फार्म एरिया निवासी एक महिला (48) शामिल हैं.तीन अगस्त की सुबह उन्हें मधुमेह, ब्लड प्रेशर सहित अन्य क्रोनिक बीमारी की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनका कोरोना जांच करायी गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इलाज के क्रम में सोमवार की रात लगभग 1.15 बजे उनका निधन हो गया। वहीं, दूसरा मृतक सरायकेला-खरसावां जिले का रहने वाला हैं। मृतक पुरुष का उम्र 78 है। 19 जुलाई को बुखार व कफ होने की शिकायत पर उन्हें भर्ती कराया गया था। इसके बाद जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। मरीज की स्थिति में थोड़ा भी सुधार होने की बजाए लगातार बिगड़ते गई। मंगलवार की सुबह 4.45 बजे उनका निधन हो गया। टीएमएच व महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल का आकंड़ा देखा जाए तो अब तक कोरोना से कुल 63 मरीजों की मौत हो गई है। इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के 52 मृतक शामिल हैं।

कोरोना संक्रमित चार शव का हुआ अंतिम संस्कार

भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर मंगलवार को कोरोना संक्रमित चार शव का अंतिम संस्कार हुआ। इसमें साकची, सिदगोड़ा, गोलमुरी रिफ्यूजी कालोनी व कदमा स्थित शास्त्री नगर के पुरुष शामिल थे। इनकी उम्र 54 से 70 वर्ष के बीच थी और ये कोरोना के अलावा अन्य गंभीर बीमारी से पीडि़त थे।

परसुडीह के एएसआई पॉजिटिव

परसुडीह थाना के एक एएसआई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद थाना भवन को सेनेटाइज कराया गया। एएसआई अवकाश से वापस लौटे थे और क्वारंटीन में थे। मंगलवार को थाना में योगदान दिया था। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Posted By: Inextlive