छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) का चुनाव 30 जनवरी को हो सकता है। निर्वाचन पदाधिकारी (आरओ) चुनाव के बाद इसकी तैयारी शुरू हो जाएगी। टाटा वर्कर्स यूनियन में वर्ष 2018 में मतदान 22 व 23 फरवरी को हुआ था। लेकिन इस बार यूनियन नेतृत्व चाहती है कि निवर्तमान अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने से पहले नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव करा लिया जाए। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 31 जनवरी को रविवार होने के कारण इस बार मतदान 30 जनवरी को ही हो सकता है। क्योंकि आरओ चुनाव के बाद पूरी चुनावी प्रक्रिया के लिए 17 से 18 दिनों का समय लगता है। चुनाव में मतदान की पूरी प्रक्रिया में भले ही एक दिन लगता हो लेकिन कार्यकारिणी सदस्यों का मतदान और इसके बाद ऑफिस बियरर का चुनाव होने और नए ऑफिस बियरर की घोषणा में दूसरे दिन की सुबह लग जाता है। इसलिए माना जा रहा है कि रिजल्ट की घोषणा 31 जनवरी रविवार तक हो सकती है।

समिति का चुनाव 13 को

निर्वाचन पदाधिकारी व चुनाव संचालन समिति का चुनाव 13 जनवरी को तय है। इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के सक्रिय सदस्यों और पदाधिकारियों ने पूरा जोर लगा दिया है। रविवार को दोनो पक्ष के कमेटी मेंबर और पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया। सत्ता पक्ष ने पहले ही अपने पदाधिकारियों के तीन टीम बना ली है जो कमेटी मेंबरों से संपर्क कर रही है। वहीं, विपक्ष से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजीव उर्फ टुन्नू चौधरी, महामंत्री सतीश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने सोनारी, कदमा, बारीडीह व साकची में अलग-अलग प्रचार कर निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान के लिए अपना समर्थन मांगा।

Posted By: Inextlive