-क्लास की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी

--केयू एडमिनिस्ट्रेशन ने जारी किया निर्देश

JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के विभिन्न विभागों और कॉलेजों में टीचर्स की ओर से ली जाने वाली क्लास की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी। यह रिकार्डिग यूनिवर्सिटी और कॉलेज की वेबसाइट पर जारी होगी। केयू एडमिनिस्ट्रेशन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। वीडियोग्राफी होने से टीचर्स द्वारा क्लास में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट्स की जानकारी केयू एडमिनिस्ट्रेशन को होगी साथ ही उस रिकॉर्डिग का लाभ छात्रों को भी मिलेगा। केयू के वीसी डॉ। आरपीपी सिंह ने कहा कि इसका मकसद कॉलेज में पढ़ाई नियमित करना है। शिक्षक कक्षाएं लेंगे तो छात्रों को भी कॉलेज आने की बाध्यता होगी। अगर कोई भी छात्र कक्षाओं में भग नहीं ले रहा है। तो उस छात्र को पहले चेतावनी तथा बाद में टीसी तक देने का प्रावधान तय किया गया है।

होगा औचक निरीक्षण

वीसी ने कहा कि बिना मतलब के कॉलेज की सीटों को भरकर रखना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कई स्टूडेंट पढ़ने वाले हैं, लेकिन उन्हें एडमिशन नहीं मिलता। क्लास बंक करने वाले छात्रों को टीसी देकर नए छात्रों का कॉलेज में फिर से एडमिशन लिया जाएगा। वीसी ने कहा, 'हमने हर कॉलेज को यह आदेश दिया है कि वे प्रत्येक क्लास की फोटोग्राफी उन्हें रोजाना भेजें, लेकिन फिलहाल यह काम नियमित रूप से नहीं हो रहा है। पूजा के बाद इस कार्य को नियमित नहीं करने वाले कॉलेजों पर भी कार्रवाई होगी। वीसी ने कहा कि पूजा के बाद कॉलेजों में नियमित रूप से पढ़ाई हो, इसे लेकर विभिन्न कॉलेजों में औचक निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए जरूरी तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस बार क्लास में टीचर्स और स्टूडेंट्स नहीं दिखाई पड़ने पर दोनों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive