छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : पश्चिम बंगाल की दुर्गापुर की अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस (सीआइडी) ने जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र रामटेकरी रोड निवासी लोहा कारोबारी विक्की भालोटिया को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ दुर्गापुर के लोहा कारोबारी सुमित अग्रवाल ने 60 लाख 32 हजार 693 रुपए धोखाधड़ी कर रख लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं विक्की भालोटिया ने भी सुमित अग्रवाल के खिलाफ आदित्यपुर थाना में 2019 में 60 लाख रुपए नहीं देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई अब तक स्थानीय पुलिस ने नहीं की।

तीन दिन की रिमांड पर लिया

विक्की भालोटिया को सीआइडी पुलिस ने रविवार रात उस समय गिरफ्तार किया था जब वह रायपुर से वापस जुगसलाई आवास लौट रहा था। उसकी गिरफ्तारी का स्वजनों ने ये कहते हुए विरोध भी किया था कि गिरफ्तारी का वारंट नहीं है। वहीं मामले को लेकर समझौते का भी प्रयास किया। बात नहीं बनी। सोमवार को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में सीआइडी पुलिस ने विक्की भालोटिया को ट्रांजिक्ट रिमांड पर बंगाल ले जाने की अर्जी दी जिससे न्यायालय ने स्वीकृति प्रदान कर दी। इससे पहले अदालत में विक्की भालोटिया की ओर से लाला अजीत कुमार अंबष्टा, जयप्रकाश और सुधीर कुमार पप्पू ने पक्ष रखा। बताया बंगाल पुलिस की ओर से कोई नोटिस नहीं दी गई। गिरफ्तारी का वारंट भी नहीं है व्यापारिक लेन-देन का मामला है। सुमित अग्रवाल का पैसा भी विक्की भालोटिया के पास बकाया है। व्यापारिक लेन-देन में दोनों का पैसा एक-दूसरे पर बकाया है। इधर, मिली जानकारी के अनुसार सीआइडी ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है। सुमित अग्रवाल ने सात जून से 21 जून तक कुल 321.16 एमटी माल विक्की को भेजा जिसकी की कीमत 60 लाख 32 हजार रुपए के करीब है।

Posted By: Inextlive