Jamshedpur: जुगसलाई स्थित आरपी पटेल हाई स्कूल में एमपी फंड से पांच लाख रुपए की लागत से पार्क बनाया जाना था. इसके लिए लास्ट इयरफरवरी में टेंडर हुआ था और काम कंप्लीट करने के लिए तीन महीने का समय दिया गया था लेकिन एक साल बाद भी काम कंप्लीटनहीं हुआ. जुगसलाई के रहने वाले राजीव दूबे द्वारा फाइल किए गए आरटीआई में यह जानकारी मिली. इलेक्शन नजदीक देखकर पार्क बनाने का काम फिलहाल तेजी से चलाया जा रहा है.

कांट्रेक्टर पर काम में देरी का आरोप
जुगसलाई के सांसद प्रतिनिधि बिजय सिन्हा ने कहा कि काम में देरी सिर्फ कांट्रेक्टर की वजह से हुई। उनका कहना था कि पप्पू सिंह नाम के व्यक्ति को टेंडर मिला था और उसे तीन महीने में काम करना था, लेकिन वह किसी न किसी बहाने काम में देर करता रहा। उनका कहना था कि पार्क बनाने में इतनी देर किए जाने की वजह से पप्पू सिंह के टेंडर की रकम का 10 परसेंट पेनाल्टी के रूप में काट लिया जाएगा।

लास्ट इयर फरवरी में टेंडर होने और काम कंप्लीट करने के लिए तीन महीने का समय मिलने के बाद पार्क मई तक बनना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैंने आरटीआई फाइल किया तो सच्चाई सामने आई।
- राजीव दूबे, जुगसलाई

देरी के लिए कांट्रेक्टर पप्पू सिंह जिम्मेवार है। उससे टोटल बजट का 10 परसेंट पेनाल्टी भी लिया जा रहा है। काम पूरा करने के लिए एक महीना दिया गया है।

- बिजय सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि, जुगसलाई

नहीं पता कि किस कारण देरी हुई है। काम जल्दी करवाया जाएगा।
- जेपी यादव, स्पेशल ऑफिसर, जुगसलाई नगरपालिका

Report by: amit.choudhary@inext.co.in

Posted By: Inextlive