रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट का यूथ लीडरशिप कार्यक्रम आयोजित


जमशदेपुर (ब्यूरो): शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट द्वारा विभिन्न स्कूलों के अपने इंटरैक्ट क्लब सदस्यों के लिए रोटरी यूथ लीडरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित असिस्टेंट गवर्नर अंजनी निधि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर टाटा स्टील के अरविंद रायकर, रजनी काउंटिया और चंदेश्वर खान सहित रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी कई दिलचस्प विषयों पर चर्चा की। उन्होंने नेतृत्व, समय प्रबंधन और सकारात्मक सोच पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। रोटेरियन द्वारा प्रबंधित क्विज ब्रेक, प्रबंधन खेल और कैरियर मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र विभिन्न स्कूलों के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण रहा, जो उन्हें समाज के जिम्मेदार नागरिक बनने और भविष्य में अपने संबंधित व्यवसायों में प्रभावशाली नेता बनने के लिए प्रेरित करेगा। आयोजन में प्रेमा गोगना, जयंती दत्त, शुभ्रजीत बसु, कुणाल कर, निधि बसु आदि का योगदान रहा।इनर व्हील क्लब ने टीबी मरीजों को दी राशन सामग्री
इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निक्षय मित्र योजना के तहत तीन टीबी रोगियों को पोषण सहायता प्रदान की गई। क्लब द्वारा इनकी मदद के लिए उन्हें गोद लिया गया था। क्लब द्वारा पिछले चार महीनों से उन्हें आवश्यक पोषण युक्त खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है। इस क्रम में इस महीने का राशन भी उन टीबी रोगियों को सौंपा गया। क्लब की अध्यक्ष सम्पा उपाध्याय, उपाध्यक्ष मधुमिता सान्याल और पूनम वर्मा ने टीबी रोगियों तक इस महीने का राशन पहुंचाया।

Posted By: Inextlive