RANCHI: रांची और खूंटी पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एक लाख का इनामी सबजोनल कमांडर अखिलेश गोप और हार्डकोर विनोद सांगा उर्फ झुबलू सहित 13 उग्रवादियों को दबोचा है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए उग्रवादी कर्रा थाना क्षेत्र में तुपुदाना से आम्रेश्वर धाम तक सड़क निर्माण कार्य में लगे साइट ठेकेदार की दिनदहाड़े हत्या और साइट पर हमला के लिए जुटे थे। पुलिस को उग्रवादियों के नगड़ी गांव में लगने वाले देवठान जतरा में शामिल होने आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी को घेरकर दबोच लिया। उग्रवादियों को नगड़ी (रांची) के साहेर और खूंटी के मसमानो से दबोचा गया। उग्रवादियों के पास से 7.65 एमएम के दो पिस्टल, दो कट्टा, 7.65 बोर की 16 गोलियां, प्वाइंट 315 बोर की तीन गोलियां, 24 मोबाइल, एक स्कॉर्पियो, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक बाइक और पीएलएफआइ के दो पर्चे बरामद किए गए हैं। डीआइजी एवी होमकर, एसएसपी अनीश गुप्ता और खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कार्रवाई की जानकारी दी। डीआइजी ने बताया कि लंबे समय से अखिलेश गोप के दस्ते को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत थी।

ये हुए गिरफ्तार

सबजोनल कमांडर खूंटी जिले के कर्रा बमरजा निवासी अखिलेश गोप, रांची के नगड़ी साहेर निवासी धरम कुमार महतो, उत्तम महतो, पवन महतो, तुपुदाना के गरसुल निवासी बिरसा तिर्की, संग्राम तिर्की, कर्रा के लोधमा निवासी भांकर महतो, हक्का जांग निवासी राजकुमार महतो, डाड़ी संदीप धान, बालसि¨रग निवासी ईशु मुंडा, सावड़ा निवासी अमित धान, खूंटी निवासी हार्डकोर विनोद सांगा उर्फ झुबलू और तुपुदाना के गरसुल निवासी सोमा कच्छप।

Posted By: Inextlive