- रांची के प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट डॉ एसके पॉल की भी संक्रमण की चपेट में आने के बाद मौत

- राज्य के सभी 24 जिलों से मिले 967 इन्फेक्टेड, 857 स्वस्थ हुए

सक्रिय मरीज : 9456

अब तक स्वस्थ : 16566

कोरोना के कुल मामले : 26300

अबतक मौत : 278

RANCHI:राज्य में जहां बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, वहीं कोरोना संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है। बुधवार को भी राज्य में नौ मरीजों की मौत इलाज के क्रम में हो गई। इनमें जमशेदपुर के छह तथा रांची और बोकारो के दो-दो मरीज शामिल हैं। वहीं, बुधवार को भी राज्य में शाम तक कोरोना के 360 नए मामले सामने आए। बुधवार को रांची के प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट 50 वर्षीय डॉ एसके पॉल की मौत एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गई। वहीं, रिम्स के कोविड वार्ड में भी तीन संक्रमितों की मौत हुई। इनमें एक रांची के चर्च रोड की रहनेवाली 72 वर्षीय महिला समेत बोकारो के बेरमो निवासी 48 वर्षीय मरीज और गोमो की 45 वर्षीय महिला की मौत रिम्स के कोविड वार्ड में हुई।

857 लोगों ने कोरोना को मात दी

राज्य में अब कोरोना के कुल मामले 26300 हो गए हैं। राहत की बात यह है कि इनमें 16566 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को भी राज्य के 19 जिलों से 857 लोगों ने कोरोना को मात दी। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 9456 है। राज्य में अबतक 278 कोरोना मरीजों की जान चली गई है। हालांकि इनमें अधिसंख्य वृद्ध थे तथा अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।

Posted By: Inextlive