-- पूरे स्टेट में मिले 940 नए पॉजिटिव्स

रांची: सिटी सहित पूरे स्टेट में हर दिन कोरोना पॉजिटिव्स का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को सिटी में जहां 160 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं पूरे स्टेट में यह आंकड़ा 940 का रहा। इसी के साथ स्टेट में कोरोना पॉजिटिव्स की कुल संख्या 31,118 पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर सोमवार को 889 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसी के साथ स्टेट में स्वस्थ होनेवाले लोगों की संख्या बढ़कर 21025 पहुंच गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 9758 रह गई है।

कहां कितने मरीज मिले

सोमवार को रांची में 160, पश्चिमी सिंहभूम में 93, बोकारो में 32, चतरा में 28, देवघर में 8, धनबाद में 74, पूर्वी सिंहभूम में 147, गढ़वा में 42, गिरिडीह में 80, गोड्डा में 5, गुमला में 11, दुमका में 11 हजारीबाग में 33, जामताड़ा में 16, खूंटी में 21, कोडरमा में 64, लातेहार में 3, लोहरदगा 5, पाकुड़ में 6, पलामू में 16, रामगढ़ में 39, साहिबगंज में 24 तथा सरायकेला में 16 और सिमडेगा में 6 नए मरीज मिले।

2761 पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों ने दी कोरोना को मात :

कोरोना वायरस से कुल संक्रमित 3640 पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों में 2761 पदाधिकारी-कर्मी कोरोना के संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब भी राज्य में 872 पुलिस पदाधिकारी-कर्मी कोरोना संक्रमित हैं। कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों में तीन एसपी, दो एएसपी, 14 डीएसपी, 39 इंस्पेक्टर, 219 दारोगा, छह उच्च वर्गीय लिपिक, 310 एएसआइ, 07 मुंशी एएसआइ, 403 हवलदार, 2463 सिपाही, 119 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी व 49 गृहरक्षक शामिल हैं।

Posted By: Inextlive