RANCHI : 26 अक्टूबर को क्रिकेट प्रेमी रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चर्चित थ्रिलर और एंटरटेनर फिल्म स्पेशल 26 के माफिक एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के लिए यह मैच जहां सिरीज में बने रहने के लिए करो या मरो का मुकाबला है, वहीं टीम इंडिया मैच जीतकर सिरीज कब्जाने के इरादे से लैस है। कयास लगाया जा रहा है कि होम ग्राउंड पर इंडियन टीम के कैप्टन कूल का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच हो सकता है। अगले साल जून तक इस स्टेडियम में कोई मैच शिड्यूल नहीं है। बहरहाल आईए हम आपको बताते हैं मैच से जुड़े स्पेशल 26 फैक्ट्स।

1. जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में अबतक तीन अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं, जिनमें से भारत के नाम दो जीत दर्ज है।

2. पिछले तीन साल में पांच मैच खेले जा चुके इस स्टेडियम में

3. भारत ने यहां हर वनडे मैच अलग-अलग देशों के खिलाफ खेले हैं।

4. धोनी का यह 198वां मैच है।

5. एमएस धोनी, द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म रिलीज होने के बाद धोनी पहली बार रांची में खेल रहे हैं।

6. जेएससीए स्टेडियम में कोहली ने 139 और 77 रनों की बेहतरीन पारियां खेली हैं। जादू चलता रहा है कोहली का।

7. न्यूजीलैंड के लिए यह ओडीआई मुकाबला करो या मरो का होगा।

8. 39 हजार दर्शक बनेंगे मैच के गवाह।

9. पहला मैच 19 जनवरी 2013 को इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेला गया था।

10. आइपीएल के आधा दर्जन मैच हो चुके हैं जेएससीए स्टेडियम में।

11. उदघाटन मैच में इंग्लैंड के खिलाफ धोनी ने ही लगाया था विनिंग स्ट्रोक (शानदार चौका)।

12. वनडे सिरीज जीतने के लिए दो साल से इंतजार कर रहे हैं धोनी। यहां खत्म हो सकता है इंतजार।

13. अक्टूबर 2014 में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ आखिरी बार जीती थी वनडे सिरीज।

14. बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से पिछले दो सालों में सिरीज हार चुकी है टीम इंडिया।

15. जेएससीए में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बारिश के कारण धुल गया था।

16. अक्टूबर 2013 में हुआ था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच, अक्टूबर में यह दूसरा मैच है।

17. इस मैदान में सर्वाधिक स्कोर 295/8 है, जो ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था।

18. सबसे कम स्कोर 42.2 ओवर में 155 रन है, जो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाकर जीत दर्ज की थी।

19. इस मैदान में बेस्ट स्कोर विराट कोहली के नाम दर्ज है-139 नॉट आउट, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खड़ा किया था।

20. बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड दर्ज है अजंता मेंडिस के नाम। उन्होंने 73 रन देकर 4 विकेट झटके थे भारत के खिलाफ 2014 में।

21. अब तक इस मैदान में सबसे ज्यादा रन विराट के ही नाम दर्ज है। उन्होंने 3 मैच में 216 रन बनाए हैं।

22. सबसे ज्यादा विकेट आर अश्विन को मिला है-3 मैच में 6 विकेट।

23. ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली और ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैदान में सबसे बड़ी साझेदारी निभाई है। पांचवें विकेट के लिए 153 रन।

24. पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक, स्पिनर्स के लिए मुफीद है जेएससीए की पिच।

25. अब तक 26 शतक बना चुके हैं कोहली, 27वें का इंतजार है रांची के लोगों को।

26. बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा पहले आ सकते हैं धोनी। मोहाली में खेले गए पिछले मैच में उन्होंने नंबर चार पर आकर 80 रन की खेली थी शानदार पारी

Posted By: Inextlive