- रांची में मिले कोरोना संक्रमण के 5 नए केस

- राज्य के 14 जिलों से मिले 53 नए केसेज

एक्टिव केसेज - 743

स्वस्थ हुए - 2045

कुल पॉजिटिव केस - 2807

मौत - 19

रांची: कोरोना को लेकर रांची में एक नई टेंडेंसी देखने को मिली है। अब शहर में रैंडम सैंपलिंग में भी लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया जाने लगा है। दूसरी ओर कांटैक्ट ट्रेसिंग के जरिए भी नए मरीज मिल रहे हैं। रविवार को रांची से 5 नए इन्फेक्टेड केस सामने आए। सिटी के बरियातू, कोकर, लोवाडीह, किशोरगंज और पुलिस लाइन से एक-एक मरीज की पहचान हुई है। दूसरी ओर, रविवार को राज्य के 14 जिलों से 53 इन्फेक्टेड केस मिले। इस तरह अब प्रदेश में 2807 पॉजिटिव केसेज हो गये हैं, जिसमें से 743 एक्टिव हैं।

सिटी के दो ने दी कोरोना को मात

इधर, नए मरीजों के मिलने के बीच दो लोगों ने रविवार को कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हासिल किया। वहीं, रविवार को सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से हुई जांच में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। एक मरीज लोवाडीह का रहनेवाला है। कांटैक्ट ट्रेसिंग के बाद सैंपल लिया गया था। दूसरी ओर, किशोरगंज की महिला और पुलिसलाइन के स्टाफ भी संक्रमित मिले। इधर, रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में हुई जांच में दो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। एक संक्रमित कोकर का रहनेवाला युवक है। पूर्व में मेदांता अस्पताल में भर्ती कोकर की एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी। उसी के कांटैक्ट ट्रे¨सग के आधार पर युवक की जांच की गई थी। साथ ही बरियातू की एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी संक्रमित मरीजों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। साथ ही जिला प्रशासन की टीम ने कांटैक्ट ट्रे¨सग शुरू कर दी है।

Posted By: Inextlive