RANCHI:राज्य के ज्यादातर जिलों में कोरोना के नए मरीजों के मिलने की संख्या बेहद कम हो गई है। आलम यह है कि 15 जिलों में कुल 50 नए संक्रमित औसतन पाए जा रहे हैं, जबकि चार जिलों में 150 मरीजों की पहचान हो रही है। सोमवार को रांची में सर्वाधिक 68 नए मरीजों की पहचान हुई। वहीं इसी जिले से सबसे ज्यादा 109 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी। एक दिन पहले तक जहां रांची में 848 एक्टिव केसेज थे, वहीं सोमवार को यह संख्या घट कर 807 हो गई है। जमशेदपुर में भी कोरोना के नए मामलों की संख्या घटी है। सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में 27 नए मरीजों की पहचान हुई। यहां से 47 मरीज स्वस्थ भी हुए।

कहां से मिले कितने मरीज

सोमवार की रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 219 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 68, बोकारो से 29, चतरा से 2, देवघर से 10, धनबाद से 13, पूर्वी सिंहभूम से 27, गढ़वा से 4, गिरिडीह से 3, गोड्डा से 1, गुमला से 2, हजारीबाग से 10, जामताड़ा से 1, कोडरमा से 2, लातेहार से 4, लोहरदगा से 11, पलामू से 8, रामगढ़ से 9, साहिबगंज से 4, सरायकेला से 3, सिमडेगा से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 4 मरीजों की पहचान हुई। राज्य में अब तक 107688 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है। इसमें 104533 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 953 की मौत हो चुकी है। इस प्रकार अब राज्य में 2202 एक्टिव केसेज बचे हैं। अकेले रांची में 36 फीसदी से ज्यादा एक्टिव मरीज बचे हैं।

जांच कम हुए, तो कम मिले संक्रमित

राज्य में पर्व-त्योहारों के कारण पिछले सप्ताह कोरोना की जांच कम हुई। इससे नए संक्रमित भी कम मिले। इसी कारण पिछले सप्ताह औसतन 0.17 फीसद की दर से ही कोरोना का संक्रमण बढ़ा। दूसरी तरफ, राज्य में कोरोना मरीजों की होनेवाली मौत की दर आंशिक बढ़ गई।

एक हफ्ते में 22 की मौत

राज्य में हाल के दिनों में कोरोना से होनेवाली मृत्यु की दर घटकर 0.85 फीसद हो गई थी, लेकिन अब यह बढ़कर 0.88 फीसद हो गई है। हालांकि अभी भी यह दर एक फीसद से कम होना राहत की बात है, क्योंकि पूरे देश में यह दर 1.5 फीसद है। पिछले सप्ताह की बात करें तो राज्य में 22 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। यह पिछले सप्ताह मिले कुल संक्रमितों का 1.73 फीसद है। इससे पहले के सप्ताह (8-15 नवंबर) में राज्य में 27 मरीजों की मौत हुई थी, लेकिन यह संख्या उस सप्ताह मिले कुल संक्रमितों का यह 1.66 फीसद ही थी। राज्य में वर्तमान में अभी भी प्रतिदिन तीन से चार मरीजों की मौत हो रही है। हालांकि इनमें से अधिसंख्य या तो वृद्ध थे या अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। बता दें कि पिछले सप्ताह राज्य में कुल 1,06,610 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 1,268 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।

Posted By: Inextlive