- राज्य भर में 317 पॉजिटिव केसेज मिले, तीन की मौत

- सात जिलों के 115 मरीजों ने दी कोरोना को मात

------------

एक्टिव केस - 6120

स्वस्थ हुए - 4176

कोरोना के कुल मामले - 10399

मौत - 103

------------

रांची: राज्य में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को चतरा छोड़ कर राज्य के सभी जिलों से 371 नए मरीज मिले। दूसरी ओर, तीन मरीजों की मौत भी हुई। इस बीच सात जिलों से 115 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी। गुरुवार को रांची में 71 नए मरीजों की पहचान हुई।

यहां से मिले इतने मरीज

झारखंड में 371 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 71, बोकारो से 81, देवघर से 6, धनबाद से 4, दुमका से 4, पूर्वी सिंहभूम से 22, गढ़वा से 4, गिरीडीह से 42, गोड्डा से 3, गुमला से 4, हजारीबाग से 6, जामताड़ा से 2, खूंटी से 3, कोडरमा से 6, लातेहार से 3, लोहरदगा से 3, पाकुड़ से 1, पलामू से 10, रामगढ़ से 9, साहेबगंज से 7, सराईकेला से 3, सिमडेगा से 26, पश्चिमी सिंहभूम से 50 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना की चपेट में आने वालों का कुल आंकड़ा 10399 पहुंच गया है। अभी पूरे राज्य में 6120 सक्रिय केस हैं। वहीं दूसरी ओर 4176 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 103 मौतें हुई हैं।

रांची समेत तीन जिलों में एक-एक मौत

गुरुवार को रिम्स के कोविड अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई। दूसरी ओर, चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में भी एक कोरोना मरीज की मौत हुई। यह मरीज बुधवार की देर रात साढ़े 12 बजे ही भर्ती हुआ था।

Posted By: Inextlive