रांची: सिटी में एक महीने तक सड़क सुरक्षा महीना चलाया गया, जिसमें जिला प्रशासन की टीम और परिवहन विभाग के पदाधिकारियों ने लोगों को रोड सेफ्टी को लेकर अवेयर भी किया। कुछ इलाकों में नुक्कड़ नाटक की मदद से अवेयर करने की कोशिश की गई। वहीं ट्रैफिक रूल ब्रेक करने वालों पर कार्रवाई करते हुए फाइन भी किया गया। लेकिन इन सब के बावजूद भी रोड एक्सीडेंट में कोई कमी नहीं आई है। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया गया। इस दौरान सिर्फ रांची में 19 रोड एक्सीडेंट के मामले सामने आए, जिसमे सात लोगों ने अपनी जान गंवा दी। कुछ ऑन द स्पॉट डेथ कर गए कुछ ने हॉस्पिटल ले जाने क्रम में दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट में सिर्फ बाइक या स्कूटी ही नहीं, बल्कि कार और ऑटो पलटने की घटना भी सड़क सुरक्षा माह में सामने आ चुकी है।

हेलमेट नहीं रहने से गई जान

बुढ़मू थाना क्षेत्र के तीरु फॉल के निकट हुए रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। जिस कारण सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। कांके के डैम के समीप बाइक सवार ने चट्टान में ठोकर मार दी। उस युवक ने भी हेलमेट नहीं लगाया था जिससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा तेज रफ्तार भी यूथ की जान ले रहा है। टाटी सिल्वे रोड में हुआ एक्सीडेंट का मामला हो, बुढ़मू थाना क्षेत्र हो या मनातू इलाके में एक्सीडेंट में तेज रफ्तार ने युवाओं की जान ले ली।

महीने भर में हुए कुछ बड़े रोड एक्सीडेंट

5 फरवरी : टाटी सिल्वे रोड में एक्सीडेंट, एक की मौत, एक घायल

14 फरवरी: धुर्वा विधानसभा के समीप सीआईएसएफ की महिला जवान की रोड एक्सीडेंट में मौत

11 फरवरी: बुढ़मू थाना क्षेत्र के तीरु फॉल के निकट बाइक सवार की रोड एक्सीडेंट में मौत

31 जनवरी: तमाड़ थाना क्षेत्र के बडवा मोड़ में एक्सीडेंट, एक की मौत

27 जनवरी: ओरमांझी थाना क्षेत्र में रोड एक्सीडेंट में दो की मौत

25 जनवरी: मांडर थाना क्षेत्र में ऑटो पलटने से कई यात्री घायल

24 जनवरी: कांके के मनातू में रोड एक्सीडेंट में एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल

19 जनवरी: कांके डैम साइड रोड एक्सीडेंट में एक की मौत, दो घायल

Posted By: Inextlive