रांची नगर निगम ने फूड वैन संचालकों के लिए जारी किया फरमान.11 दिसंबर तक सड़क किनारे से हटा लें फूड वैन.12 दिसंबर से नगर निगम की टीम निकलेगी होगा एक्शन.


रांची(ब्यूरो)। सिटी की सड़क चौड़ी करने, गंदगी और जाम से निजात दिलाने के लिए रांची नगर निगम ने कमर कस ली है। रविवार से इसके लिए अभियान चलाएगा। सड़क पर जमीन कब्जा कर दुकान लगाने वालों को सड़क खाली करने को कहा गया है। सड़क पर दुकान लगने से रोड का स्पेस और कम हो जाता है, जिससे बार-बार जाम की स्थिति बनी रहती है। इसी को देखते हुए नगर निगम ने सड़क खाली कराने का निर्णय लिया है। रोड किनारे लगने वाले फूड वैन, पान की दुकान समेत अन्य अस्थायी रूप से चलने वाली दुकानों को हटाने का समय दिया गया है। शनिवार को यह समय खत्म हो जाएगा। इसके बाद रविवार से निगम बड़ा अभियान चलाकर सड़क कब्जामुक्त करवाएगा। नगर निगम की टीम लगातार यह ऐलान कर रही है। टीम के सदस्य माइक और लाउड स्पीकर से सड़क पर घूम-घूम कर इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसके लिए लोगों को मोहलत दी गई है। लेकिन निगम के दिए गए समय पर यदि कब्जा नहीं हटाया जाता है तो नगर निगम जबरन जमीन खाली करवाएगा, और इसका खर्च भी कब्जाधारी से ही वसूला जाएगा। सरकारी जमीन पर निर्माण भी हटेगा
सिर्फ रोड साइड कब्जा कर दुकान लगाने वाले ही नहीं, बल्कि सरकारी जमीन पर निर्माण करने वाले भी निगम के रडार पर हैं। ऐसे लोगों को भी अपने कंस्ट्रक्शन हटाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया था। जिसकी अवधि शनिवार को खत्म हो रही है। रविवार से एक्शन मोड में आ जाएगा नगर निगम। इसके लिए इंफोर्समेंट टीम को जिम्मेवारी दे दी गई है। कुछ इलाकों में कार्रवाई शुरू भी कर दी गई है। नगर निगम के टाउन प्लानिंग सेक्शन की ओर से ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार की गई है, जिन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य कर लिया है या फिर दुकान बनाकर कारोबार कर रहे हैं।सड़क चौड़ी कर बनाना है फुटपाथ


नगर निगम इस कार्रवाई के बाद खाली जमीन का इस्तेमाल सड़क की चौड़ाई बढ़ाने और पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ बनाने के लिए करेगा। इसके अलावा अलग से साइकिल ट्रैक भी बनाने की योजना है। शहर में यातायात सुगम हो और जाम की समस्या न झेलनी पड़े, इसके लिए यह कार्रवाई की जा रही है। आठ फीट की सड़क को 14 फीट करने का निर्णय लिया गया है। निगम पदाधिकारियों का कहना है कि कुछ व्यवसायियों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। ऐसे लोगों को पहले भी कई बार नोटिस दिया गया है। लेकिन लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। मजबूरन नगर निगम को सख्त निर्णय लेने पर विवश किया जा रहा है। लोगों द्वारा सड़क पर कब्जा कर दुकान लगाने की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। अवैध कब्जा हटते ही ट्रैफिक भी सुगम हो जाएगी। कई बार सड़क में लगने वाले जाम में एंबुलेंस भी फंसे रहते हैं, जिसमे मरीज और उनके परिजन परेशान होते हैं।

Posted By: Inextlive