---नियमों की अनदेखी की शिकायत के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई

रांची : रांची के बरियातू स्थित झारखंड ब्लड बैंक में नियमों की अनदेखी की शिकायत के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे सील कर दिया है। ड्रग्स इंस्पेक्टर राजकुमार झा व उनके सहयोगी चंदन प्रसाद कश्यप ने ब्लड बैंक की जांच की। यहां पर निर्धारित नियमों के तहत काम नहीं हो रहा था, जिसको देखते हुए ब्लड बैंक को सील कर दिया गया है। हालांकि, जांच अभी पूरी नहीं हो सकी है। शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ब्लड बैंक की जांच करेगी।

नहीं मिले रजिस्टर्ड स्टाफ

ड्रग्स इंस्पेक्टर राजकुमार झा ने बताया कि नियमानुसार ब्लड डोनेशन के समय वहां पर चिकित्सक और रजिस्टर्ड नर्स का होना जरूरी है, लेकिन यहां पर दोनों ही नहीं मिले। इसके साथ ही यहां पर ब्लड के लेनदेन का सही से रिकॉर्ड भी नहीं रखा गया है। इसको देखते हुए झारखंड ब्लड बैंक को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि इस ब्लड बैंक के बारे में जबरदस्ती ब्लड डोनेशन कराने और अधिक पैसे लेने की शिकायत उच्च अधिकारियों को मिली थी। इसके बाद यहां की जांच की गई है। जांच पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों की दी जाएगी। इसके अलावा अनियमितता पाए जाने पर ब्लड बैंक के संचालक के खिलाफ अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया जाएगा। इधर, ब्लड बैंक के संचालक ने बताया कि शुक्रवार को ब्लड बैंक में बिना डोनर के ही एक व्यक्ति ने ब्लड की मांग की। लेकिन, उन लोगों ने बिना डोनर के ब्लड देने से इन्कार कर दिया, तो उन्होंने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से कर दी। इसके बाद एक टीम ने यहां की जांच की है।

------------------

Posted By: Inextlive