अमेरिका की कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय बर्कले और सरला बिरला यूनिवर्सिटी एसबीयू रांची के बीच समझौता हुआ है.


रांची (ब्यूरो): इस समझौते के तहत सरला बिरला विश्वविद्यालय के छात्र अब उ'च शिक्षा के लिए दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय बर्कले में अध्ययन कर सकेंगे। तीन अगस्त को सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गोपाल पाठक और कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय वर्कले के इंटरनेशनल स्टडी के प्रोग्राम डायरेक्टर ट्रॉन्ड पेटरसन ने संयुक्त रूप से समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। वीसी ने दी जानकारी


भारत लौटने के बाद मंगलवार को सरला बिरला विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर गोपाल पाठक ने प्रेस वार्ता सम्मेलन में उक्त जानकारी दी। वीसी ने बताया कि दोनों विश्वविद्यालयों के साथ आपसी समझौते के तहत शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर भी सहमति बनी। उन्होंने कहा कि सरला बिरला विश्वविद्यालय अपने छात्रों को यह मंच उपलब्ध कराने पर गर्व का अनुभव कर रहा है, ताकि हमारे छात्र विश्व मानक के अनुसार अपनी योग्यता एवं काबिलियत को विकसित कर राष्ट्र को विकसित करने में अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकें।जताई खुशी

प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए तथा कुलपति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह समझौता ऐतिहासिक है जिसके तहत अपने विश्वविद्यालय के छात्र अपनी योग्यता एवं प्रतिभा को विकसित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिरला परिवार सदैव गुणवत्ता युक्त व रोजगारपरक शिक्षा प्रदान के लिए कृत संकल्पित है। यह समझौता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सफलता के नए सोपान गढऩे में अवश्य ही कारगर साबित होगा।शुभकामनाएं दीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सरला बिरला विश्वविद्यालय महज कम दिनों में ही ना केवल भारत अपितु विश्व के नामचीन विश्वविद्यालयों के साथ आपसी समझौते कर दुनिया के फलक पर एक अलग पहचान बनाने के दिशा में नित्य प्रति आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन के सभी पदाधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के भावी जीवन में उ'ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Posted By: Inextlive