श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से कराए गए अनुष्ठान 31 मालाओं से श्याम बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया.


रांची (ब्यूरो)। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा संचालित एवं निर्मित श्री श्याम मंदिर में आज ओम सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया की सद्भावना के साथ अक्षय तृतीया पर्व का आयोजन किया गया। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि आज मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं को पोशाक एवं बागा बूटी मोड़ निवासी शंकर शर्मा के सौजन्य से पहनाया गया। कोलकाता से मंगाए गए विशेष फूल लाल गुलाब, बेली, रजनीगंधा, मोती माला, कमल माला, तुलसीदल, गेंदा, डालिया, सूर्यमुखी, आदि की 31 मालाओं से श्याम बाबा का मनोहारी श्रृंगार व श्री हनुमानजी महाराज तथा श्री शिव परिवार का भव्य श्रृंगार किया गया। दरबार में प्राकृतिक पंखा लगा
खाटूधाम की परंपरानुसार, आज बाबा श्याम के दरबार में प्राकृतिक पंखा लगाया गया। बाबा को सर्वप्रथम पंखा मंदिर के आचार्यों ने किया और उसके बाद से बाबा को पंखा करने वालों की कतार दिन भर लगी रहीं। चंद्रलोक अपार्टमेंट निवासी अखिल मिश्रा ने अपनी जुड़वा पुत्री अद्विका व आदव्य के जन्मदिवस पर तथा बूटी मोड़ निवासी शंकर शर्मा ने अपने विवाह की वर्षगांठ पर श्रृंगार तथा पंचमेवा प्रसाद सेवा अर्पित की। श्री नारसरिया ने बताया कि मंडल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा के सानिध्य में मंदिर के आचार्यों ने सभी देवी-देवताओं की सेवा की। मौके पर ककड़ी, चना दाल, विभिन्न मिष्ठान्न, नमकीन, पंचफल, पंचमेवा आदि का भोग अर्पित किया गया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढानिया, मंत्री श्यामसुंदर शर्मा, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, उप मंत्री अनिल नारनौल, पवन गोयनका, मीरा अग्रवाल, कविता मित्तल, रमा सरावगी, रतन शर्मा, प्रदीप मोदी, किशन शर्मा, दिनेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। सुरेश सरावगी ने बताया कि 7 मई शनिवार को श्री श्याम मंदिर में विराट भंडारा साय 5 बजे से होगा। भंडारे में खस्ता कचौड़ी, पूड़ी-सब्जी, खीर, शरबत व जल का वितरण किया जाएगा।

Posted By: Inextlive