हरमू रोड स्थित श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा निर्मित व संचालित श्री श्याम मंदिर में दो दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ.


रांची (ब्यूरो): सोमवार को 101 तिरंगे झंडे से मंदिर परिसर को सजाया गया। सुबह नौ बजे गर्भ गृह के बाहर राष्ट्रीय ध्वज की पूजा-अर्चना करके संस्था के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण/ झंडोत्तोलन किया एवं राष्ट्रीय ध्वज पूजन किया एवम राष्ट्रगान किया गया। भारत माता की जय खाटू नरेश की जय जयकार करके सभी उपस्थित भक्तों को प्रसाद के रूप में अल्पाहार कराया गया। 4 घंटे तक भजन संकीर्तन


स्वाधीनता दिवस के अवसर पर खाटू नरेश का मंत्री श्याम सुंदर शर्मा के सानिध्य में मंदिर के आचार्यों ने तिरंगा श्रृंगार किया गया था। शाम पांच बजे से अखंड ज्योत प्रज्वलित करके 4 घंटे का भजन संकीर्तन मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में हुआ। रौनक पौधा, श्रुति पौधा ने अखंड 'योति प्र'वलित कर मंदिर में निर्मित विशेष तिरंगा प्रसाद का भोग बाबा को अर्पित किया। श्री श्याम मंच टाटानगर के 51 भक्तों के दल ने 3 घंटे तक भक्ति में वातावरण में सुमधुर भजनों तथा राष्ट्रीय गीतों का गायन किया सैकड़ों भक्तों ने नाच गान कर राष्ट्र के शहीदों को नमन किया। श्री सुंदरकांड पाठ संपन्न

श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर 13वां (तेरवा) श्री सुंदरकांड पाठ, श्री हनुमान चालीसा, पाठ का आयोजन हुआ। डोरंडा निवासी मनोज शराफ, उर्मिला सराफ बजरंगबली की अखंड 'योत प्र'वलित कर भोग अर्पित किया। मंडल के उप मंत्री अनिल नारनोली ने पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया। पाठ वाचक ओम शर्मा, मनीष सारस्वत ने सैकड़ों भक्तों से संगीतमय सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ करवाया। शाम 6.30 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। इनका रहा सहयोग मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, गौरव अग्रवाल, श्यासुंदर शर्मा, कमल लोहिया, पवन गोयनका, सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया, श्याम सुंदर शर्मा, संजय सराफ, अनिल नारनौली, आशीष डालमिया, कमल लोहिया का विशेष सहयोग रहा। यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।

Posted By: Inextlive