RANCHI: दुर्गा इन दिनों बहुत खुश है. उसकी सहेलियां भी उसके साथ हंसी-ठिठोली कर रही हैं. इसका कारण यह है कि दुर्गा के पिया ईटानगर से आने वाले हैं. यहां बात हो रही है बिरसा मुंडा जू में रहनेवाली बाघिन दुर्गा की जिसके लिए अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के जू से दो टाइगर लाए जा रहे हैं. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भगवान बिरसा मुंडा बायॉलोजिकल पार्क ओरमांझी में ईटानगर जू से दो टाइगर लाने का प्रपोजल सेंट्रल जू अथॉरिटी को भेजा गया है. इसे जू अथॉरिटी ने मंजूरी भी दे दी है. अप्रैल के सेकेंड वीक में बिरसा जू के कर्मचारी दोनों टाइगर को लाने के लिए ईटानगर जाएंगे. बिरसा जू के डॉयरेक्टर एके पात्रो का कहना है कि जू में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यहां के कुछ एनिमल्स को बाहर भेजना और इसके बदले में कुछ नए एनिमल्स जू में आने हैं. इसके लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी से समय-समय पर गाइडलाइन मिलती रहती है. इसी प्रोग्राम के तहत ईटारनगर से दो टाइगर्स लाने का अप्रूवल मिला है.


नंदन-कानन से आएगा हिप्पो बिरसा जू में सिर्फ मेल हिप्पो ही है। उसकी फीमेल पार्टनर नहीं होने के कारण उसकी संख्या नहीं बढ़ रही है। इसी को देखते हुए जू एडमिनिस्ट्रेशन नंदन कानन जू, भुवनेश्वर से फीमेल हिप्पो लाने की भी योजना बना रही है। इसके लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी और नंदनकानन जू एडमिनिस्ट्रेशन को प्रपोजल भेजा गया है।

Posted By: Inextlive