मेरे नन्हे कदम प्ले स्कूल में एनुअल डे सेलिब्रेशन बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुती दी


रांची (ब्यूरो)।नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए, बाकी जो बचा था काले चोर ले गए, चंदा चमके चम चम, छोटा बच्चा जान के हमकोगानों पर जब बच्चों ने मंच पर जीवंत प्रस्तुती दी तो पूरा हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। टीचर्स, पेरेंट्स के साथ ही गेस्ट्स भी बच्चों की प्रस्तुती देखकर दांतो तले उंगली दबाते नजर हाए। मौका था मेरे नन्हे कदम प्ले स्कूल के एनुअल डे सेलिब्रेशन का। गुरुनानक स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती देकर खूब वाहवाही लूटी। वृंदावन की दिखी झलक


इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर व सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम में स्कूल की दोनों शाखाओं लाइन टैंक रोड एवं अशोक नगर के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुती दी। वहीं, रुद्र सिंह राठौर ने स्मार्ट क्लास की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। दिशा लाठ ने समाज में बेटियों को शिक्षित करने की बातें की। यशवि साहू ने पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ लगाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिवांश पांडे द्वारा मां मेरी मां गीत था। प्राइमरी स्तर के बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने कृष्ण-सुदामा की दोस्ती को दर्शाया। कुछ बच्चों ने राधा-रानी, गोपियां और कृष्ण बनकर नृत्य प्रस्तुत किया और वृंदावन को दर्शाने की कोशिश की।

डायरेक्टर ने प्रदर्शन को सराहास्कूल की निदेशक विभा सिंह ने बताया कि हम अपने बच्चों को इस तरह तैयार करते हैं कि शहर के सभी टॉप स्कूलों में उनका नामांकन उनकी मेरिट पर हो सके। ना सिर्फ हम प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं बल्कि यह भी सुनिश्चित करते हैं कि वे वहां जाकर भी वहां के टॉपर रहें। मेरे नन्हे कदम ए प्ले स्कूल ना सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास करना भी अपना मुख्य उद्देश्य समझता हैं। उन्होंने बच्चो एवं शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। मौके पर चीफ गेस्ट साई नाथ यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ। एसपी अग्रवाल व स्पेशल गेस्ट सरला बिरला स्कूल की प्रधानाचार्य परमजीत कौर के अलावा डॉ सुभाष कुमार, प्रधानाचार्य, टॉरीयन वल्र्ड स्कूल, रांची एवं कप्तान अजय श्रीवास्तव मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार भी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive