- ब्रिजफोर्ड स्कूल का मना एनुअल स्पो‌र्ट्स डे

- नीलगिरि हाउस रहा ओवरऑल चैंपियन

RANCHI( 22 Dec) : ब्रिजफोर्ड स्कूल में एनुअल स्पो‌र्ट्स डे प्रत्यंचा का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल के बच्चों ने अलग-अलग स्पो‌र्ट्स में अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता में नीलगिरि हाउस को ओवरऑल चैंपियन चुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय ध्वज फहरा कर किया गया। इसके बाद बैंड डिस्प्ले के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत हुआ। स्कूल के चार हाउस अरावली, नीलगिरि, शिवालिक और विंध्या की टुकडि़यों ने मार्च पास्ट किया एवं मशाल जलाकर खेल समारोह की शुरूआत की। कार्यक्रम में साउथ इस्टर्न रेलवे के सिनीयर डीविजन मैनेजर नीरज कुमार बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सीएमपीडीआई के रिजनल डायरेक्टर मनोज कुमार, परिणीता कुमारी, रूपाली गुप्ता, सेंट अन्ना स्कूल मांडर की प्रिंसिपल एस्थर होरो और डीएवी हेहल के प्रिंसिपल एमके सिन्हा मौजूद थे। प्रतियोगिता से पहले सभी खिलाडि़यों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई। विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन नारायण जालान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है, क्योंकि खेल से जीवन में अनुशासन आता है। वाईस चेयर पर्सन प्रियंका जालान ने अपने संबोधन में खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से उर्जावान होना चाहिए, जिसकी शुरुआत विद्यालय स्तर से ही खेल के माध्यम से होनी चाहिए। वहीं प्रिंसिपल सीमा चितलांगिया ने स्कूल की उपलब्धियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित किए गए।

विनर्स को मिला प्रशस्ति पत्र

100 मीटर दौड़ में विकास शर्मा पहले, कुंदन कुमार दूसरे और प्रवीण कुमार पांडेय तीसरे स्थान पर रहे। वहीं मदर्स के लिए आयोजित स्पून मार्बल रेस में शोभा देवी पहले, ममता सिन्हा दूसरे और सीमा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में सत्र 2018-19 के मेधावी छात्र, शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले स्टूडेंट और खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

Posted By: Inextlive