RANCHI : रंगीनमिजाजी के कारण कुछ क्रिकेटर्स तो पहले ही बदनाम हो चुके हैं अब आर्चरी के भी दो प्लेयर्स ने ऐसा ही गुल खिला दिया है. और तो और ये दोनों आर्चर्स झारखंड के ही हैं. जी हां पुणे स्थित आर्मी स्पोट्र्स इंस्टिट्यूट एएसआई में चल रहे आर्चरी के नेशनल कैंप में झारखंड के दो आर्चर्स आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए. इसके बाद एएसआई के ऑफिसर्स ने उन्हें कैंप से बाहर का रास्ता दिखा दिया और आर्चरी फेडरेशन ने उन दोनों आर्चर्स पर बैन भी लगा दिया. फिलहाल दोनों अपने-अपने घर चले गए हैं.


लड़की बोकारो, लड़का लोहरदगा कापुणे में लगाए गए आर्चरी  के नेशनल कैंप में झारखंड के कई प्लेयर्स शामिल थे। लेकिन, इस दौरान सैटरडे को झारखंड के ही दो प्लेयर्स कैंप के हॉस्टल के एक कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। कैंप के कमरे में जो मेल आर्चर मिला, वह झारखंड के लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट का रहनेवाला है, जबकि उसी कमरे में उसके साथ मिली फीमेल आर्चर बोकारो की रहने वाली है। दोनों की उम्र 21 साल है। इधर, एएसआई ने भारतीय आर्चरी एसोसिएशन से इसकी कम्प्लेन कर दी। इसपर दोनों आर्चर्स पर भारतीय आर्चरी एसोसिएशन ने नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने पर बैन लगा दिया है। वहीं, इस मामले को डिसीप्लीन कमिटी के पास भेज दिया गया है और सात दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। हालांकि, दोनों आर्चर्स ने अपनी गलती लिखित रूप से मान ली है।

Camp में affair की थी चर्चा
सोर्सेज के मुताबिक, कैंप में इन दोनों आर्चर्स के बीच लव अफेयर चलने के बारे में पहले से ही चर्चा थी। ये दोनों मार्च से इस कैंप में थे। इस दौरान ये दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे। पर, कैंप में ही दोनों के आपत्तिजनक स्थिति में पकडऩे जाने से दूसरे प्लेयर्स भी हैरान हैं। सोर्सेज के मुताबिक, लोहरदगा का रहनेवाला आरोपी मेल आर्चर पर पहले भी डिसीप्लीन तोडऩे का आरोप लग चुका है। गौरतलब है कि टर्की के अंटाल्या में 10 जून से 16 जून तक चलनेवाले आर्चरी वल्र्ड कप के लिए पुणे में यह नेशनल कैंप लगाया गया है, जिसमें झारखंड के भी कई प्लेयर्स शामिल हैं। वल्र्ड कप के लिए 8 मेंबर्स की टीम डिक्लेयर भी कर दी गई है, जिसमें जयंत तालुकदार, दीपिका कुमारी, अतनु दास, रिमिल, राहुल बनर्जी, डोला बनर्जी, एस बोंम्याला देवी और राजीव शामिल हैं।

Posted By: Inextlive