बरामद हथियार

15 सिलिंडर बम

5 कुकर बम

1 इंसास

1 एलएमजी

- सात घंटे तक जंगल में चला पुलिस का अभियान

लातेहार : जिला पुलिस ने सीआरपीएफ व अन्य बलों के साथ संयुक्त अभियान में मंगलवार को माओवादियों के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल करते हुए हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरेनदाग जंगल में माओवादियों की तीन बंकर ध्वस्त कर दिए। साथ ही बंकर से एक एलएमजी, इंसास रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक समेत अन्य सामान भी जब्त किया है। हेरहंज थाने में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मंगलवार की सुबह 9 बजे से सेरेनदाग के जंगल में सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान शुरू किया। दोपहर बारह बजे एक पहाड़ी के बीच में बंकर मिला, बंकर को ध्वस्त कर हमलोग आगे बढ़े तो लगातार दो बंकर और मिले जिन्हें भी ध्वस्त किया गया। साथ ही जमीन के अंदर गाड़ कर रखी गई तीन बड़ी ¨सटेक्स की टंकियों को बाहर निकाला गया। टंकियों के अंदर और बाहर जो सामान मिले उसे देखकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। बाद में एसपी के निर्देश पर बरामद सामानों को तीन ट्रैक्टरों पर रखकर हेरहंज थाना लाया गया।

ये सामान भी बरामद

जिलेटिन 194

हेड टार्च 3

वायरलेस सेट 3

वायर बंडल 200 मीटर

एसएलआर कारतूस 65

एके 47 का करतूस 110

बड़ा डेटोनेटर 20

छोटा डेटोनेटर 40

ग्रेनेड 21

पेंसिल बैट्री 1100.

Posted By: Inextlive