RANCHI : एटीएम कार्ड रिनुअल कराने के नाम पर एक जालसाज ने 23 हजार रुपए बैंक अकाउंट से निकाल लिए. इस संबंध में विक्टिम बूटी मोड़ निवासी कन्हैया कुमार ने सदर थाना में फ्राइडे को कंप्लेन दर्ज कराई है.


कैसे घटी घटनाथर्सडे की शाम कन्हैया कुमार की वाइफ के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह वह मुंबई से से बोल रहा है, जहां से एटीएम कार्ड इश्यू होते हैं। आप अपना एटीएम का नंबर और पिन कोड बताएं, ताकि एटीएम कार्ड का रिनुअल कराया जा सके। कन्हैया कुमार का पटना एसबीआई में भी अकांउट है। न चाहते हुए भी उन्होंने एटीएम कार्ड का पिन नंबर बता दिया। पिन नंबर बताने के बाद फ्राइडे की सुबह उनके पटना एसबीआई के अकाउंट से 23 हजार रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद एक युवक ने फोन किया और कहा कि अकाउंट रिनुअल हो गया है। इस संबंध में मोबाइल पर मैसेज आएगा। जब मैसेज नहीं आया तो कन्हैया कुमार को शक हुआ और वे सदर थाना पहुंचे। सदर थाना पुलिस ने उन्हें ठगी की जानकारी दी।

Posted By: Inextlive