मेडिका हॉस्पिटल स्टूडेंट्स को बताया हाइजीन का महत्व


रांची (ब्यूरो) । विश्व हैंड हाइजिन दिवस के अवसर पर, भगवान महावीर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रांची ने डीएवी नंदराज स्कूल में स्वच्छ हाथों के महत्व को प्रमोट करने के लिए संयुक्त जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मेडिका हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रोहित सेंगर और इंफेक्शन कंट्रोल हेड डॉ शीतल बंकर ने विशेष रूप से हैंड हाइजीन के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित जनसमूह को हाथों की स्व'छता की शपथ दिलाई। इसके अलावा, मेडिका हॉस्पिटल में एक फ्लैश मॉब आयोजित किया गया, जिसमें एनएस सिस्टर तंजीत कौर इंफेक्शन कंट्रोल टीम की सिस्टर हीना निर्देशित स्किट के माध्यम से हैंड हाइजीन का संदेश दिखाया गया।सुविधाओं के प्रति सजग


मेडिका हॉस्पिटल के एवीपी अनिल कुमार ने स्वच्छता देते हुए कहा कि मेडिका प्रत्येक स्वास्थ्य अभियान में अग्रणी भूमिका निभाता है और स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति सजग रहता है। क्रिटिकल केयर विभाग के निदेशक डॉ विजय मिश्र ने भी पेशेंट के परिजनों को संबोधित किया। डीएवी नंदराज के प्राचार्य आरपी तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए।इस अभियान के संयोजन और संचालन की जिम्मेदारी मेडिका हॉस्पिटल की ब्रांड, इवेंट्स और मीडिया हेड भारती ओझा ने संभाली,

वहीं जीएम मनीष गुरुदत्त, एमएस डॉ दीपक मल्लिक, डॉ राकेश अग्रवाल, डॉ पंकज मिश्र, डॉ दीपक कुमार, डॉ ऋचा सिंह, एचआर हेड पियुली बनर्जी, मार्केटिंग से पायल पांडेय, विकास मिश्र और हर्ष आदित्य ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Posted By: Inextlive