शहर के विभिन्न इलाकों में उचक्के घूम रहे हैैं इसलिए घर से बाहर जा रहे हैैं तो थोड़ा सावधान रहेें. उनकी नजर आपके पर्स मोबाइल या फिर चेन पर है.


रांची (ब्यूरो): उचक्के लड़कियों और अधेड़ महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। कॉलेज गोइंग गल्र्स हों या मॉर्निंग वाक पर निकली महिलाएं, सभी स्नेचर्स के निशाने पर हैं। स्नेचर लगातार अपने शिकार की तलाश में सडक़ों पर घूम रहे है। इसी हफ्ते सिटी में छिनतई के पांच मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस के पकड़ में नहीं आते


लड़कियों, महिलाओं से छिनतई करने वाले उचक्के जल्दी पुलिस की भी गिरफ्त में नहीं आते हैैं। दरअसल छिनतई करने वाले युवाओं को क्राइम रिकॉर्ड नहीं होता है, जिस कारण उनकी पहचान करने में परेशानी आती है। वहीं लूटपाट के समय ये युवक अपने चेहरे पर मास्क, रूमाल या कपड़े से ढंक लेते हैैं, जिस कारण इनकी पहचान नहीं हो पाती है। नशे की आदत को पूरा करने के लिए ये युवा चोरी-छिनतई जैसी घटना को अंजाम दे रहे है। स्नेचर्स ने बीते तीन दिनों में चार घटना को अंजाम देकर पुलिस को भी चुनौती दे दी है। जुलाई में रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 14 छिनतई हुए थे, जिनमें पांच मॉर्निंग वाक करने वाली महिलाओं को निशाना बनाया गया था। वहीं दो लोगों से मोबाइल छिनने की भी वारदात सामने आई थी।डेटा तैयार कर रही पुलिस

अपराध पर लगाम लगाने के लिए रांची पुलिस शहर के आपराधिक स्पॉट को चिन्हित कर रही है। साथ ही समय का भी आकलन कर रही है कि छिनतई की घटना किस जगह और किस समय अधिक घट रही है। इसी हिसाब से अपराधियों का डाटा तैयार कर उनपर कार्रवाई की जाएगी। इस लिस्ट में उन अपराधियों का नाम भी होगा, जो पहले इससे जुड़े मामले में जेल की हवा खा चुके हैं। राजधानी के सभी थाना प्रभारियों को विशेष टास्क दिया है। इसके तहत थाना प्रभारियों को अपने इलाके के वैसे स्पॉट को चिन्हित करने को कहा गया है, जहां आए दिन मोबाइल व चेन की छिनतई सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। हाल में हुई घटनाएं 11 अगस्त मारवाड़ी कॉलेज में एडमिशन कराने जा रही युवती से बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बंदूक की नोक पर मोबाइल फोन और 22 हजार रुपए छिन लिए। 05 अगस्त कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब के पास से एक युवती का मोबाइल और इयर फोन छीनकर भाग रहे स्नेचर को लोगों ने खदेड़ कर दबोचा। उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। 29 जुलाई अधिवक्ता की मां से बाइक सवार उचक्कों ने की थी चेन छिनतई। अपराधियों का कोई पता नहीं चला। 28 जुलाई

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बॉस्को नगर रोड नंबर-3 में मॉर्निंग वाक से लौट रही महिला से हुई थी चेन छिनतई। 24 जुलाई मोरहाबादी इलाके में बाइक सवार उचक्कों ने चेन छिनतई कर और फरार हो गए थे। अपराधी अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैैं। स्नेचर्स पर पुलिस नजर रख रही है। जिन स्थानों पर वारदात हो रहे हैैं, वहां गश्ती बढ़ा दी गई है। संदेह के आधार पर कुछ युवक गिरफ्तार हुए हैं। उनसे पूछताछ हो रही है। अंशुमन कुमार, सिटी एसपी, रांची

Posted By: Inextlive