अंकिता को 487 व काशफ नाज को मिले 486 माक्र्स


रांची (ब्यूरो) । आईसीएससी दसवीं परीक्षा बोर्ड का रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया। रांची के कार्मेल स्कूल लोवाडीह की छात्राओं का अच्छा खासा प्रदर्शन रहा। जिसमें अंकित 487 माक्र्स लाकर 97.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रही। काशफ नाज 486 अंक 97.2 प्रतिशत लाकर सेकंड, इसके अलावा भूमि कुमारी 481 तीसरे स्थान पर, जबकि करीना कुमारी 480 लाकर चौथे स्थान पर रही। इनका भी बेहतर प्रदर्शनइसके अलावा अन्वेषा कुमारी पांचवें स्थान पर रही। बेहतर प्रदर्शन करनेवाले स्टूडेंट्स में स्कूल की आयुषी सिंह, तेजस्वी सिन्हा, श्रावणी प्रिया, अंबिया इकराम, कुसुम नंदी, तनु प्रिया, आमना हुसैन, अपर्ना राज सिंह, मनीषा महतो, वर्षा कुमारी मंडल, रागिनी कुमारी, पूनम कुमारी, कुमारी इशिका, प्रतीक्षी कुमारी का नाम शामिल है। छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर कार्मेल स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि भविष्य में बेहतर करें हम सब की दुआ आपके साथ है।
डीएवी स्कूल बरियातु में इंटरव्यू आजडीएवी पब्लिक स्कूल बरियातु रांची में सोमवार को शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक के कुल 15 पदों के लिए साक्षात्कार होगा। इसमें वे अभ्यर्थी शामिल होंगे जिन्होंने मार्च माह में आयोजित डीएवी सीबीटी मार्च 2024 में क्वालीफाई किया है तथा इंटरव्यू के लिए आवेदन दिया है। इंटरव्यू प्रात: 8.00 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।

Posted By: Inextlive