अनलॉक---पहले 10 सैलानियों को पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत, बच्चों को मिले चाकलेट

रांची : कोविंड-19 के कारण 11 माह से बंद जैविक उद्यान खुलने से रौनक लौटने लगी है। मंगलवार से बिरसा जैविक उद्यान में सैलानियों को प्रवेश मिलने लगा। वैसे आम दिनों की अपेक्षा कम सैलानी पहुंचे। जैविक उद्यान पहुंचे प्रथम दस सैलानियों को फूल के गुच्छे देकर स्वागत किया गया। वहीं बच्चों को चॉकलेट दिए जा रहे थे। पटना से पहली बार जैविक उद्यान घुमने पहुंचे अर्पिता शर्मा व अंकित शर्मा ने बताया इससे पूर्व किसी भी स्थान पर इस प्रकार का स्वागत नहीं हुआ। वहीं राहुल कुमार व ऋतिका कुमारी ऑनलाइन टिकट बुक कराकर उद्यान घुमने पहुंचे थे। इनके अलावे अन्य सैलानियों में पूजा देवी, अनुराधा कुमारी, राजलक्ष्मी कुमारी, रतन कुमार, आलोक कुमार, प्रवीण कुमार व उर्मिला कुमार भी स्वागत के तरीके को सराहा।

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

उद्यान आने वाले सैलानियों के बीच शारीरिक दूरी बनी रहे इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा था। टिकट काउंटर पर पहुंचने से पूर्व सैलानियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद टचलेस सैनिटाइजर लगाया जा रहा था। गोलाकार में खड़े होकर कतार से टिकट ले रहे थे।

बोटिंग व वाहन सुविधा बंद

कोरोना का प्रकोप पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए उद्यान आने वाले सैलानियों के लिए बोटिंग व बैटरी वाहन सुविधा बंद है। वैसे निश्शक्त व बीमार लोगों के लिए अपातकालीन सेवा दी जा रही है.उद्यान निदेशक वाइके दास ने कहा कि उद्यान में जगह-जगह पैडल सैनिटाइजर मशीन तथा सांप व मछलीघर के पास थर्मल स्क्रीनिंग सिस्टम लगाया गया है। उद्यान में पशुओं के केज में लगे ब्रेकेटिंग को छूना मना है।

---

Posted By: Inextlive