RANCHI : अब इसे स्लोडाउन इम्पैक्ट कहें या देर से जागने की आदत पर गवर्नमेंट ने अब ब्लैक मनी कमाने वालों के खिलाफ कंबाइंड ऑपेरशन चलाने का फैसला कर लिया है. पब्लिक मनी का यूज पब्लिक से जुड़े कामों में ही हो इसके लिए भी स्पेशल एफर्ट किया जाएगा. पूरे इंडिया में ब्लैक मनी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन की शुरुआत फस्र्ट फेज में 22 शहरों में हो रही है. इनमें रांची भी शामिल है.


खाकपति से अरबपति पर नजरइस ऑपरेशन में लगनेवाले एक टॉप ऑफिसर ने बताया कि सबसे पहले उन लोगों पर नजर रहेगी, जो पिछले कुछ सालों में अनएक्सपेक्टेडली खाकपति से अरबपति हो गए हैं। ऐसी आशंका है कि अपने कारोबार की आड़ में वे ब्लैक मनी को ह्वाइट कर रहे हों।

को-ऑर्डिनेशन से बनेगा ट्रैपदरअसल, अब तक अलग-अलग डिपार्टमेंट्स एक-दूसरे को को-ऑर्डिनेट नहीं कर पा रहे थे। खासकर कम्यूनिकेशन गैप के कारण कई बार कार्रवाई नहीं हो पाती थी। अब नई कमिटी बनने के बाद ऐसा नहीं होने की उम्मीद है। फॉर एग्जाम्पल, अगर किसी ने बैंक से भारी रकम ली है या किसी ने बहुत भारी रकम इनकम टैक्स को दी हो या चोरी की हो, तो ऐसी इनफॉर्मेशन सभी को मिल जाएगी।

Posted By: Inextlive